ETV Bharat / state

बाजपुर: नंदपुर नरका गांव में 9 मुर्गियों की मौत, जांच को भेजे सैंपल - बाजपुर पशुपालन विभाग

बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में अज्ञात कारणों से 9 मुर्गियों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजे हैं.

Bazpur Chickens Death
Bazpur Chickens Death
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:46 PM IST

काशीपुर: बाजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गांव में पांच लोगों की पालतू नौ मुर्गियों की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेज दिए हैं.

पशुपालन विभाग के क्षेत्र प्रसार अधिकारी जगमोहन कंबोज ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते मुर्गियों की मौत होना प्रतीत हो रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से मृतक मुर्गियों के सैंपल को बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजा जा रहा है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

पक्षियों पर ड्रोन से नजर

उधम सिंह नगर जनपद के जलाशयों में आने वाले प्रवासी पक्षियों को बर्ड फ्लू और शिकारियों से बचाने के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने वन विभाग के कर्मचारियों की टीमें गठित की हैं. गठित टीमों द्वारा जलाशयों पर ड्रोन की मदद से प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंडः बर्ड फ्लू से पक्षियों की आई शामत, 85% से ज्यादा कौवों की मौत

गौर हो, प्रदेश में पशुपालन विभाग समेत वन विभाग और जिला प्रशासन इन दिनों बर्ड फ्लू की दस्तक से सहमे हुए हैं. हर दिन लोगों की सूचना के बाद कई पक्षियों के शव मिल रहे हैं. हालांकि इसमें खास बात ये है कि सबसे ज्यादा कौवे ही इसका शिकार हुए हैं. राज्य में अब तक 871 पक्षियों की मौत हो चुकी है, इसमें करीब 86 प्रतिशत यानी 754 मौतें अकेले कौवों की ही हुई हैं.

काशीपुर: बाजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गांव में पांच लोगों की पालतू नौ मुर्गियों की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेज दिए हैं.

पशुपालन विभाग के क्षेत्र प्रसार अधिकारी जगमोहन कंबोज ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते मुर्गियों की मौत होना प्रतीत हो रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से मृतक मुर्गियों के सैंपल को बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजा जा रहा है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

पक्षियों पर ड्रोन से नजर

उधम सिंह नगर जनपद के जलाशयों में आने वाले प्रवासी पक्षियों को बर्ड फ्लू और शिकारियों से बचाने के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने वन विभाग के कर्मचारियों की टीमें गठित की हैं. गठित टीमों द्वारा जलाशयों पर ड्रोन की मदद से प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंडः बर्ड फ्लू से पक्षियों की आई शामत, 85% से ज्यादा कौवों की मौत

गौर हो, प्रदेश में पशुपालन विभाग समेत वन विभाग और जिला प्रशासन इन दिनों बर्ड फ्लू की दस्तक से सहमे हुए हैं. हर दिन लोगों की सूचना के बाद कई पक्षियों के शव मिल रहे हैं. हालांकि इसमें खास बात ये है कि सबसे ज्यादा कौवे ही इसका शिकार हुए हैं. राज्य में अब तक 871 पक्षियों की मौत हो चुकी है, इसमें करीब 86 प्रतिशत यानी 754 मौतें अकेले कौवों की ही हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.