खटीमा: एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की तौल शुरू हो गई है. ऐसे में राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष धान केंद्रों में तौल को लेकर की गई तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते धान क्रय केंद्रों पर उपस्थित लेबर और अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनने और सैनिटाइज रहने के आदेश दिए गए हैं. खटीमा में एक अक्टूबर को 57 धान क्रय केंद्रों पर मात्र 850 कुंतल के लगभग धान खरीदा गया है. जबकि, दो अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश के कारण केंद्र बंद रहे.
खटीमा मंडी समिति में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर रहे राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में 242 सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो चुकी है. पहले दिन 1 अक्टूबर को पूरे उधम सिंह नगर जनपद में सरकारी धान क्रय केंद्रों में 1350 कुंतल के लगभग धान खरीदा गया है. जिसके खटीमा 850 कुंतल धान की शामिल है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: स्कूल खोलने के निर्णय पर आमने-सामने अभिभावक और स्कूल संचालक
वहीं, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती होने की वजह से छुट्टी थी जिस वजह से धान क्रय केंद्र बंद रहे. वहीं, आज सुबह से धान क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा धान की तुलाई कराई जा रही है. उम्मीद है कि तीन अक्टूबर को खटीमा ब्लॉक में ढाई हजार कुंतल के लगभग धान की तुलाई हो जाएगी.