काशीपुर: चीन में फैले कोरोना वायरस की आंच काशीपुर तक पहुंच गई है. दरअसल, चीन से नौ लोग अपने घर लौटे हैं. जिसमें से आठ लोग काशीपुर से और एक गदरपुर से है. वहीं, आठ लोगों में तीन नगर व पांच ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी नौ लोगों का बारीकी से परीक्षण कर रही है. इसकी जानकारी सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने दी है. बता दें, चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन में मरने वालों की संख्या 636 पहुंच गई है, जबकि 31 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं.
डॉ. अमरजीत सिंह साहनी टीम के साथ सभी लोगों पर नजर रखे हुए हैं. जांच के दौरान एक युवक और मिला है. जो गिरीताल मोहल्ला का रहने वाला है. उसका नाम लिस्ट में नहीं है. वह बीती 2 फरवरी को काशीपुर पहुंचा है. वह चीन के हैंगयान शहर से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. हालांकि अच्छी बात ये है कि वह पूरी तरह स्वस्थ है. अन्य लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पढ़ें- सेना के जवानों को 100 जोड़ी स्नोशूज भेंट करेगी कांग्रेस, बीजेपी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके
क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोना, वायरसों का एक बड़ा समूह है, जो विषेशकर जानवरों में पाया जाता है. यह वायरस जानवरों से इंसानों तक पहुंचता है. इस वायरस के संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं.
क्या है इसका इलाज ?
इसका अभी तक कोई इलाज नहीं है. न तो कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन बनी है. इससे बचने का यही तरीका है कि ऐहतियात बरतें. किसी बीमार, झुकाम, निमोनिया से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. मास्क पहनें. अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं. हाथों को बार-बार अच्छे से साबुन से धोएं.