खटीमा: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना के 79 नए केस मिले हैं. साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.
नागरिक अस्पताल के डॉ. अमित बंसल ने बताया कि खटीमा में कोरोना के 79 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 21 जनवरी को कोरोना टेस्ट किये थे, जिनकी रिपोर्ट आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी संक्रमितों को होम साइसोलेट कर दवाई दी जा रही है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से यूपी से सटी सीमाओं से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. नागरिक अस्पताल में भी कोरोना टेस्ट जारी है. कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से लगातार वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में खटीमा में करीब 300 कोरोना संक्रमित मरीज आइसोलेटेड हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, 3727 संक्रमित मिले
बता दें, उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3,727 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 31,310 पहुंच गई है.