गदरपुर: कहा जाता है नेत्रदान महादान होता है. गदरपुर के नगर पालिका सभासद ने अपने पिता के नेत्रदान कर एक सराहनीय कार्य किया. सभासद ने अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए अपने पिता रमेश कुमार मिढ्ढा (65) की मृत्यु के बाद नेत्रदान किया. जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गदरपुर नगर पालिका परिषद के सभासद सतीश मिढ्ढा के पिता रमेश कुमार मिढ्ढा का आकस्मिक निधन पर परिजनों ने सहनशीलता का परिचय देते हुए उनकी अंतिम इच्छा पर नेत्रदान करने का निर्णय लिया, जो सराहनीय है.
इसके लिए परिवार ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल ने हेल्प आदर्श सोसाइटी के सचिव संदीप चावला से सम्पर्क किया. जिस पर सीएल गुप्ता ने आई बैंक मुरादाबाद की टीम को सूचना दी गयी. जिसके बाद मुरादाबाद की टीम ने पहुंचकर रमेश लाल की नेत्र दान स्वरूप लिये.
पढ़ें- खबर का असर: एथलीट अनिता से खेल मंत्री ने की मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
आई बैंक के डॉक्टर ने बताया कि स्वर्गीय रमेश लाल मिढ्ढा द्वारा दान की गई आंखों से अब दो लोगों की आंखों की रोशनी आएगी. जाते-जाते स्व. रमेशलाल ने नेत्रदान कर समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बने.