ETV Bharat / state

गदरपुर: परिजनों ने की बुजुर्ग की अंतिम इच्छा पूरी, नेत्रदान के मौके पर कैबिनेट मंत्री और विधायक रहे मौजूद

गदरपुर के नगर पालिका सभासद सतीश मिढ्ढा ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया है. सभासद ने अपने 65 वर्षीय पिता रमेश कुमार मिढ्ढा की मृत्यु के कुछ देर बाद नेत्रदान किया, जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है.

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 12:49 PM IST

गदरपुर

गदरपुर: कहा जाता है नेत्रदान महादान होता है. गदरपुर के नगर पालिका सभासद ने अपने पिता के नेत्रदान कर एक सराहनीय कार्य किया. सभासद ने अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए अपने पिता रमेश कुमार मिढ्ढा (65) की मृत्यु के बाद नेत्रदान किया. जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

65 वर्षीय रमेश कुमार मिढ्ढा ने किया नेत्रदान

इस मौके पर रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गदरपुर नगर पालिका परिषद के सभासद सतीश मिढ्ढा के पिता रमेश कुमार मिढ्ढा का आकस्मिक निधन पर परिजनों ने सहनशीलता का परिचय देते हुए उनकी अंतिम इच्छा पर नेत्रदान करने का निर्णय लिया, जो सराहनीय है.

इसके लिए परिवार ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल ने हेल्प आदर्श सोसाइटी के सचिव संदीप चावला से सम्पर्क किया. जिस पर सीएल गुप्ता ने आई बैंक मुरादाबाद की टीम को सूचना दी गयी. जिसके बाद मुरादाबाद की टीम ने पहुंचकर रमेश लाल की नेत्र दान स्वरूप लिये.

पढ़ें- खबर का असर: एथलीट अनिता से खेल मंत्री ने की मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

आई बैंक के डॉक्टर ने बताया कि स्वर्गीय रमेश लाल मिढ्ढा द्वारा दान की गई आंखों से अब दो लोगों की आंखों की रोशनी आएगी. जाते-जाते स्व. रमेशलाल ने नेत्रदान कर समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बने.

गदरपुर: कहा जाता है नेत्रदान महादान होता है. गदरपुर के नगर पालिका सभासद ने अपने पिता के नेत्रदान कर एक सराहनीय कार्य किया. सभासद ने अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए अपने पिता रमेश कुमार मिढ्ढा (65) की मृत्यु के बाद नेत्रदान किया. जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

65 वर्षीय रमेश कुमार मिढ्ढा ने किया नेत्रदान

इस मौके पर रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गदरपुर नगर पालिका परिषद के सभासद सतीश मिढ्ढा के पिता रमेश कुमार मिढ्ढा का आकस्मिक निधन पर परिजनों ने सहनशीलता का परिचय देते हुए उनकी अंतिम इच्छा पर नेत्रदान करने का निर्णय लिया, जो सराहनीय है.

इसके लिए परिवार ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल ने हेल्प आदर्श सोसाइटी के सचिव संदीप चावला से सम्पर्क किया. जिस पर सीएल गुप्ता ने आई बैंक मुरादाबाद की टीम को सूचना दी गयी. जिसके बाद मुरादाबाद की टीम ने पहुंचकर रमेश लाल की नेत्र दान स्वरूप लिये.

पढ़ें- खबर का असर: एथलीट अनिता से खेल मंत्री ने की मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

आई बैंक के डॉक्टर ने बताया कि स्वर्गीय रमेश लाल मिढ्ढा द्वारा दान की गई आंखों से अब दो लोगों की आंखों की रोशनी आएगी. जाते-जाते स्व. रमेशलाल ने नेत्रदान कर समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बने.

Intro:एंकर - गदरपुर के 65 वर्षीय रमेश कुमार मिढ्ढा ने अपनी मृत्यु से पहले आख़री इच्छा रखते हुए नेत्रहीनों के लिए अपना नेत्रदान कियाBody:देश भर में अनेकों दान दिए जाते हैं लेकिन नेत्र दान एक महादान होता है तो वही गदरपुर के नगर पालिका के सभासद ने अपने पिता के नेत्र दान कर एक सहनशीलता का परिचय दिया है
पूरा मामला है गदरपुर के चरनपुर गाँव का है जहां रमेश मिड्ढा ने अपनी इच्छा रख्खी थी की मेरे मृत्यु के बाद मेरा नेत्र दान करा जाए जिसके चलते समाजसेवी रमेश कुमार मिढ्ढा ने जाते जाते अपने नेत्र दान करके दूसरों को रोशनी दे गए जिसका क्षेत्र में चौतरफा तारीफ हो रही है। तो वही मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे

वओ - आपको बताते चलते गदरपुर नगर पालिका परिषद के सभासद सतीश मिढ्ढा के पिता समाजसेवी रमेश कुमार मिढ्ढा का 65 वर्षीय में आकस्मिक निधन पर परिवार ने दुःख की घड़ी पर सहनशीलता का परिचय देते हुए पिता की इच्छा पर नेत्र दान करने का निर्णय लिया। इसके लिए परिवार ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई संजय ठुकराल द्वारा हैल्प 2 आदर्श सोसाइटी के सचिव संदीप चावला से सम्पर्क किया। जिस पर सीएल गुप्ता आई बैंक मुरादाबाद की टीम को सूचना दी गयी। जिस मुरादाबाद की टीम ने पहुंचकर स्व. रमेश लाल की नेत्रदान के रुप में ली। स्व. रमेश लाल मिढ्ढा की नेत्रदान करने से दो लोगों की आंखों में रोशनी आयेगी। जाते-जाते स्व. रमेशलाल ने नेत्रदान कर समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बने। इनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। देर सायं गमगीन माहौल में इनके आवास ग्राम संतोष नगर में अंतिम संस्कार किया गयाConclusion:वाइट - आई बैंक के डॉक्टर
वाइट - राजकुमार ठुकराल रूद्रपुर विधायक
Last Updated : Nov 4, 2019, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.