ETV Bharat / bharat

यमुनोत्री में बर्फबारी के बीच संत का 'शंखनाद', मुखबा का वीडियो आया सामने, देशभर में चर्चा - UTTARKASHI YAMUNOTRI SNOWFALL

यमुनोत्री में बर्फबारी के बीच हनुमान मंदिर के संत भगतदास कर रहे पूजा अर्चना, मुखबा में तीर्थ पुरोहित का वीडियो आया सामने

UTTARKASHI SNOWFALL
बर्फबारी के बीच संतों का 'शंखनाद' (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 7:11 PM IST

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): जनपद बीते तीन दिनों से बर्फबारी होने के करण आए दिन बर्फबारी के वीडियो सामने आ रहे हैं. जब बीते शुक्रवार को यमुनोत्री धाम के आस पास जमकर बर्फबारी हुई तो यमुनोत्री धाम के हनुमान मंदिर के बाबा की अदभुत साधना नजर आया. यहां पर बाबा ने शंख बजाकर बर्फबारी का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने इस दौरान विशेष पूजा अर्चना भी की.

यमुनोत्री धाम का तापमान माइनस-8 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में हर तरफ जिधर भी नजर दौड़ाओ सिर्फ पानी और बर्फ ही नजर आ रही है. यमुनोत्री में बर्फ 2 फिट से भी अधिक पड़ी हुई है. इस बर्फबारी के बीच हनुमान मंदिर के साधु का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हनुमान मंदिर के साधु भगत दास नजर आ रहे हैं. वीडियो में हनुमान मंदिर के साधु भगत दास बर्फबारी के बीच घंटी बजाते हुए पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं.इस बर्फबारी में साधु भगत दास की साधना वास्तव में काबिले गौर है.

बर्फबारी के बीच संतों का 'शंखनाद' (ETV BHARAT)

गौरतलब है कि चारधामों में केदारनाथ और यमुनोत्री धाम मात्र ऐसे धाम हैं जो कि काफी ऊंचाई पर है. यमुनोत्री धाम तक पंहुचने के लिए जानकी चट्टी से 5 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. यमुनोत्री धाम 3235 मीटर ऊंचाई पर निर्जन स्थानं पर है. शीतकाल में यहां पर कड़ाके की ठंड में कोई भी नहीं रह सकता है. यहां बर्फबारी के बाद मंदिर बर्फ से ढक जाता है. ऐसे वक्त में साधु की साधना देखने लायक है. शीतकाल में मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भी भगत दास हनुमान मंदिर में रह रहे हैं.

उत्तरकाशी में ही मां गंगा के मायके मुखबा गांव से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. यहां भी बीते कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच तीर्थ पुरोहित मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

पढ़ें- नए साल का जश्न मनाने चोपता पहुंच रहे पर्यटक, ले रहे LIVE स्नोफॉल का मजा, टेंट और हट्स की बुकिंग फुल

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): जनपद बीते तीन दिनों से बर्फबारी होने के करण आए दिन बर्फबारी के वीडियो सामने आ रहे हैं. जब बीते शुक्रवार को यमुनोत्री धाम के आस पास जमकर बर्फबारी हुई तो यमुनोत्री धाम के हनुमान मंदिर के बाबा की अदभुत साधना नजर आया. यहां पर बाबा ने शंख बजाकर बर्फबारी का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने इस दौरान विशेष पूजा अर्चना भी की.

यमुनोत्री धाम का तापमान माइनस-8 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में हर तरफ जिधर भी नजर दौड़ाओ सिर्फ पानी और बर्फ ही नजर आ रही है. यमुनोत्री में बर्फ 2 फिट से भी अधिक पड़ी हुई है. इस बर्फबारी के बीच हनुमान मंदिर के साधु का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हनुमान मंदिर के साधु भगत दास नजर आ रहे हैं. वीडियो में हनुमान मंदिर के साधु भगत दास बर्फबारी के बीच घंटी बजाते हुए पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं.इस बर्फबारी में साधु भगत दास की साधना वास्तव में काबिले गौर है.

बर्फबारी के बीच संतों का 'शंखनाद' (ETV BHARAT)

गौरतलब है कि चारधामों में केदारनाथ और यमुनोत्री धाम मात्र ऐसे धाम हैं जो कि काफी ऊंचाई पर है. यमुनोत्री धाम तक पंहुचने के लिए जानकी चट्टी से 5 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. यमुनोत्री धाम 3235 मीटर ऊंचाई पर निर्जन स्थानं पर है. शीतकाल में यहां पर कड़ाके की ठंड में कोई भी नहीं रह सकता है. यहां बर्फबारी के बाद मंदिर बर्फ से ढक जाता है. ऐसे वक्त में साधु की साधना देखने लायक है. शीतकाल में मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भी भगत दास हनुमान मंदिर में रह रहे हैं.

उत्तरकाशी में ही मां गंगा के मायके मुखबा गांव से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. यहां भी बीते कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच तीर्थ पुरोहित मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

पढ़ें- नए साल का जश्न मनाने चोपता पहुंच रहे पर्यटक, ले रहे LIVE स्नोफॉल का मजा, टेंट और हट्स की बुकिंग फुल

Last Updated : Dec 29, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.