गदरपुर: चांदपुर गांव में श्री श्री हरिचंद गुरुचंद ठाकुर जी के भक्तों ने उनके शिष्य पूज्य गुरु स्वर्गीय पागल चंद के नाम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. 60वें वार्षिकोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान चांदपुर कमेटी ने भंडारे का भी आयोजन किया, जिसमें शहर के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
गौर हो कि वार्षिक महोत्सव में दिल्ली, हस्तिनापुर, बिजनौर सहित कई जगहों से उनके भक्तों ने भाग लिया. श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरू पागल चंद्र के शिष्यों ने मंदिर के बनाया. जहां पिछड़े वर्ग के लोगों को समाज में आगे बढ़ाने के लिए और उनके विकास के लिए कार्य किया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्ग के बंगाली समुदाय के लोग आज भी उनको श्रद्धा भाव से पूजते हैं, इसी के चलते बड़े धूमधाम से गांव में समारोह का आयोजन किया गया.
पढ़ें- लालटेन लेकर विकास कार्य खोजेगी कांग्रेस, सरकार के खिलाफ 24 फरवरी से होगा बड़ा आंदोलन
वहीं, कमेटी के विष्णुपद ने कहा कि दिल्ली, हस्तिनापुर, बिजनौर, पीलीभीत सहित कई जगहों से मतुआ सम्मेलन के भक्त पहुंचे. साथ ही भक्तों ने बड़े धूमधाम से 60वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया.