काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. काशीपुर में गुरुवार को 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मरीजों में बांसफोड़ान चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही चौकी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. वहीं जिले में 6 साल का बच्चा और 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांसफोड़ान चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. जिसमें दोनों पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. चार दिन पहले भी चौकी में तैनात एक सिपाही पॉजिटिव मिला था.
पढ़ें- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर होगा कोरोना टेस्ट, आंधे घंटे में हाथ पर होगी रिपोर्ट
इसके साथ ही रामपुरम में मां-बेटे, आवास विकास और सत्यम पैलेस से भी कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इन चारों के सैंपल 31 जुलाई को लिए गए थे. सभी मरीजों को प्रशासन ने कोविड सेंटर भेज दिया है.