ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार के खेत में घुसने से 6 घायल, युवतियां बगैर उपचार कराए फरार

कार क्रमांक यूपी25/सीसी 0932 मझोला में हाईवे पर अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई. हादसे में तीन युवतियों समेत छह लोग घायल हो गये. चोटिल युवतियां यहां सीचसी के बाहर एम्बुलेंस के रूकते ही फरार हो गईं.

अनियंत्रित कार
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 3:48 PM IST

सितारगंजः शहर में देर शाम को हुआ कार हादसा काफी सुर्खियों में है. हादसे में घायल युवतियां अचानक फरार हो गईं जिससे मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित्र होकर दीवार तोड़ती हुई खेत में जा गिरी. घटना नानकमत्ता थाना क्षेत्र के बिडोरा मझोला के पास की है. हादसे में तीन युवतियों समेत छह लोग घायल हो गये. सभी घायल बरेली के हैं. चोटिल युवतियां बिना उपचार कराए फरार हो गईं. युवक उन्हें अपना दोस्त बता रहे हैं. इसके बावजूद मामला संदिग्ध लग रहा है.

कार हादसे में 6 घायल.
जानकारी के अनुसार खटीमा की ओर से तेज गति से आ रही कार क्रमांक यूपी25/सीसी 0932 मझोला में हाईवे पर अनियंत्रित हो गई. कार दुकान की दीवार तोड़ती हुई चार फीट गहरे गड्डे को पार कर खेत में मकान के आगे जाकर रूकी.

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर उसके परखच्चे उड़ गये. कार में सवार तीन युवतियों समेत छह लोग घायल हो गये. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिये आपातकालीन वाहन 108 से सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया.

घायलों में चालक सलीम पुत्र मेंहदी हसन, सलमान पुत्र रिजवान, इमरान पुत्र दौलत खान निवासी बरेली व बरेली की ही तीन युवतियां शामिल हैं. चालक सलीम की हालत गंभीर बनी है. यह मामला तब काफी संदिग्ध हो गया जब कार में सवार चोटिल युवतियां यहां सीचसी के बाहर एम्बुलेंस के रूकते ही फरार हो गईं. उन्होंने अस्पताल में अपना उपचार भी नहीं कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: प्रधान प्रत्याशी को एक करोड़ की जमीन दान करना पड़ा महंगा, DM ने दिए जांच के आदेश

मामला तब ज्यादा संदिग्ध हो गया जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे के रास्ते घायल युवतियों को उनका साथी फरार करा रहा था. इसी बीच घायल युवक एक पत्रकार का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए झगड़े पर उतारू हो गया. मामले की हकीकत जांच के बाद ही सामने आ पायेगी. हालांकि युवतियों की पहचान भी हो चुकी है.

सितारगंजः शहर में देर शाम को हुआ कार हादसा काफी सुर्खियों में है. हादसे में घायल युवतियां अचानक फरार हो गईं जिससे मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित्र होकर दीवार तोड़ती हुई खेत में जा गिरी. घटना नानकमत्ता थाना क्षेत्र के बिडोरा मझोला के पास की है. हादसे में तीन युवतियों समेत छह लोग घायल हो गये. सभी घायल बरेली के हैं. चोटिल युवतियां बिना उपचार कराए फरार हो गईं. युवक उन्हें अपना दोस्त बता रहे हैं. इसके बावजूद मामला संदिग्ध लग रहा है.

कार हादसे में 6 घायल.
जानकारी के अनुसार खटीमा की ओर से तेज गति से आ रही कार क्रमांक यूपी25/सीसी 0932 मझोला में हाईवे पर अनियंत्रित हो गई. कार दुकान की दीवार तोड़ती हुई चार फीट गहरे गड्डे को पार कर खेत में मकान के आगे जाकर रूकी.

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर उसके परखच्चे उड़ गये. कार में सवार तीन युवतियों समेत छह लोग घायल हो गये. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिये आपातकालीन वाहन 108 से सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया.

घायलों में चालक सलीम पुत्र मेंहदी हसन, सलमान पुत्र रिजवान, इमरान पुत्र दौलत खान निवासी बरेली व बरेली की ही तीन युवतियां शामिल हैं. चालक सलीम की हालत गंभीर बनी है. यह मामला तब काफी संदिग्ध हो गया जब कार में सवार चोटिल युवतियां यहां सीचसी के बाहर एम्बुलेंस के रूकते ही फरार हो गईं. उन्होंने अस्पताल में अपना उपचार भी नहीं कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: प्रधान प्रत्याशी को एक करोड़ की जमीन दान करना पड़ा महंगा, DM ने दिए जांच के आदेश

मामला तब ज्यादा संदिग्ध हो गया जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे के रास्ते घायल युवतियों को उनका साथी फरार करा रहा था. इसी बीच घायल युवक एक पत्रकार का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए झगड़े पर उतारू हो गया. मामले की हकीकत जांच के बाद ही सामने आ पायेगी. हालांकि युवतियों की पहचान भी हो चुकी है.

Intro:बिना उपचार युवतियां फरार,युवकों का हुआ उपचार


Body:एकर- तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित्र होकर दीवार तोड़ती हुई खेत में जा गिरी। उसमें सवार तीन युवतियों समेत छह लोग घायल हो गये। सभी घायल बरेली के हैं। चोटिल युवतियां बिना उपचार कराये फरार हो गईं, युवक उन्हें अपना दोस्त बता रहे हैं। इसके बावजूद मामला संदिग्ध लग रहा हैं। घटना नानकमत्ता थना क्षेत्र के बिडोरा मझोला के पास की हैं। खटीमा की ओर से तेज गति से आ रही कार यूपी25/सीसी0932 मझोला में हाईवे पर अनियंत्रित हो गई। कार दुकान की दीवार तोड़ती हुई चार फिट गहरे गड्डे को पार कर खेत में मकान के आगे जाकर रूकी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर उसके परखच्चे उड़ गये। कार में सवार तीन युवतियों समेत छह लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिये आपातकालीन वाहन 108 से सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। घायलों में चालक सलीम पुत्र मेंहदी हसन, सलमान पुत्र रिजवान, इमरान पुत्र दौलत खान निवासी बरेली व बरेली की ही तीन युवतियां शामिल हैं। चालक सलीम की हालत गंभीर बनी हैं। यह मामला तब काफी संदिग्ध हो गया जब कार में सवार चोटिल युवतियां यहां सीचसी के बाहर ऐंबुलेंस के रूकते ही उतरकर फरार हो गईं। उन्होंने अस्पताल में अपना उपचार भी नहीं कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Conclusion:मामला तब ज्यादा संदिग्ध हो गया जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे के रास्ते घायल युवतियों को फरार कराता साथी घायल युवक ने एक पत्रकार का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए झगड़े पर उतारू हो गया। मामले की हकीकत जांच के बाद ही सामने आ पायेगी। हालांकि युवतियों की पहचान भी हो चुकी है।

बाइट-इमरान (वाहन सवार)
बाइट-डॉ आर पी सिंह सीएचसी सितारगंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.