रुद्रपुर: दो गुटों में विवाद के बाद एक गुट द्वारा चौकी में पथराव करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी की धरकपड़ के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. इससे पूर्व चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 8 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये थे.
बता दें 21 दिसम्बर की देर रात दो गुटों में हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने रम्पुरा चौकी में पथराव किया था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल मठपाल की तहरीर पर आठ नामजद जबकि, 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू
कल नामजद दो आरोपी जितेश श्रीवास्तव उर्फ लल्ला और रवि सहित व 4 अज्ञात आरोपी आकाश कोहली, अमित कोहली सोनू और राजकुमार को रम्पुरा क्षेत्र के काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जीवनदायिनी बदलते-बदलते दम तोड़ रहा 'जीवन', लोगों को सरकार के वादों से नहीं एतबार
वहीं, अभी भी 6 नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं, जबकि 21 अज्ञात आरोपियों में पुलिस द्वारा 10 और आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है.