रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के कुल 461 मरीज मिले है. वहीं 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं 326 मरीज स्वस्थ भी हुए है. इसके साथ ही उधमसिंह नगर जिला पुलिस लाइन में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कैंप का आयोजन किया है, जिसका शुभारंभ डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी और UPPWA की अध्यक्ष डॉ अलकनन्दा अशोक ने किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस की दस्तक, राजधानी में एक मरीज में हुई पुष्टि, दो संदिग्ध
शुक्रवार को जिले में 6 कोरोना मरीजों की मौत जिला अस्पताल में हुई है. वहीं 15 लोगों ने निजी अस्पताल में दम तोड़ा है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज खटीमा में 110 मिले हैं. इसके अलावा रुद्रपुर में 53, काशीपुर में 75, सितारगंज में 35, किच्छा में 32, गदरपुर में 43, बाजपुर में 38 और जसपुर में कोरोना के 39 नए केस मिले है. जिले में इस समय 5948 एक्टिव केस है.
प्लाज्मा डोनेशन कैंप का आयोजन
उधमसिंह नगर जिला पुलिस लाइन में मिशन हौसले के तहत प्लाज्मा डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. ताकि कोरोना संक्रमित जरूरतमंदों को प्लाज्मा आसानी से मिल सके. कैंप के पहले दिन 200 पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों ने प्लाज्मा के लिए अपने सैंपल दिए. इस दौरान डॉ अलकनंदा अशोक ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत देना है.
पढ़ें- शुक्रवार को मिले 5775 नए संक्रमित, 116 मरीजों की मौत, 4483 हुए स्वस्थ
एसएसपी ने दो मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया
उधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शुक्रवार को सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचकर दो कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया. दोनों मरीजों ने एसएसपी का आभार व्यक्त किया. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिन्हें AB+ प्लाज्मा की जरूरत थी. जैसे ही ये जानकारी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को मिली और प्लाज्मा डोनेज करने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंच गए. इस दौरान एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने ने भी कोरोना से जंग जीती है, वो प्लाज्मा डोनेज कर दूसरों की जान जरूर बचाए.