गदरपुर: नगर के कम्बोज धर्मशाला में नगरपालिका की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पांडेय ने नगर के मुख्यमार्गों के पुनर्निर्माण के लिए 4 करोड़ 99 लाख रुपये की घोषणा की. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय बनाने हेतु लाभार्थियों को चेक वितरित भी किए.
बता दें कि शनिवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय बनाने हेतु लाभार्थियों को चेक वितरित किए. साथ ही नगर के मुख्य मार्गों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 99 लाख रुपए की घोषणा भी की.