रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस ने किराने की दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि गदरपुर पुलिस ने चोरी की एक ऑल्टो कार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
किच्छा और गदरपुर पुलिस ने चोरी की अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के माल के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 17 जून की रात किच्छा कोतवाली में एक आरोपी ने किराने की दुकान में हाथ साफ कर दिया था. जबकि 18 जून को गदरपुर थाना क्षेत्र से तीन चोरों ने घर के बाहर खड़ी ऑल्टो कार को चुरा लिया था.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर फैल रही लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह, अधिकारियों में रोष
17 जून की रात किच्छा कोतवाली क्षेत्र बाजार स्थित एक किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर दुकान में रखा हजारों का सामान और गल्ले में रखे 1100 रुपयों पर हाथ साफ कर लिया था. मामले में दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने 18 जून को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. कल देर रात मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पुरानी बरेली रोड आम के बाग से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर उसने सारी सच्चाई उगल दी. आरोपी ने अपना नाम अफसर अली उर्फ बिल्ला बताया.
पढ़ें- देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, कांग्रेस के साथ ही BJP विधायक भी निराश
वहीं, गदरपुर थाना क्षेत्र से 18 जून की रात में घर के बाहर खड़ी कार चोरी होने के मामले में कार व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित तीन आरोपी हैदर अली, शेर मौहमद और अमन अहमद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हैदर अली के खिलाफ जनपद के कई थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शेर मोहमद के खिलाफ भी चार मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों को जेल भेज दिया है.