काशीपुर: उत्तराखंम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सबसे ज्याद बुरे हालात उधम सिंह नगर जिले के हैं. काशीपुर में गुरुवार को 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसमें से 19 महिलाएं है. सभी मरीजों के सैंपल सात से दस अगस्त के बीच लिए गए थे.
जानकारी के मुताबिक, बीती सात से दस अगस्त के बीच काशीपुर में 150 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है. इन 150 में 31 लोगों कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में कार्यरत एक डॉक्टर के परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, काशीपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के परिवार के भी नौ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
पढ़ें- उत्तराखंडः कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार, अब तक 143 की मौत
इनके अलावा राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में कार्यरत के कर्मचारी के परिवार के पांच सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, मोहल्ला थाना साबिक में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. नई सब्जी मंडी से एक ही परिवार के 4 लोग और मोहल्ला नई बस्ती मानपुर रोड से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसने साथ ही नगर निगम के एक ठेकेदार भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.