खटीमा: चंपावत जिले में पुलिस नशे की रोकथाम के लिए लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत टनकपुर पुलिस ने SOG के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए 10 लाख की स्मैक से साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्करों के पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद की है.
दरअसल, चंपावत जिले में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस नशे की रोकथाम हेतु नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने 10 लाख कीमत की 199.25 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी में देहरादून पांचवें स्थान पर, हर दिन 5 लोग होते हैं शिकार
बता दें कि इस पूरे मामले में चंपावत जिले की SOG और थाना टनकपुर पुलिस द्वारा टनकपुर क्षेत्र में 2 अलग-अलग मामलों में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 199.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया 12वीं के मूल्यांकन का फॉर्मूला, नतीजे 31 जुलाई तक
विरेंद्र सिंह रमोला प्रभारी SOG के नेतृत्व में एसओजी व टनकपुर पुलिस टीम द्वारा पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर के पास से वाहन संख्या uk06AM-0185 हीरो स्पलेंडर से अभियुक्त राजेंद्र मोहन पुत्र बृजमोहन, उम्र 48 साल, निवासी मकान नं0 04, चाहबाई, कोतवाली प्रेमनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 194 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में स्मैक तस्कर के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा FIR No-64/21 के अंतर्गत धारा 8/21.60 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया है.