काशीपुर: क्षेत्र के रोडवेज परिसर में स्थित वर्कशॉप में देर रात तीन बसों में अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. सूचना मिलने पर रोडवेज के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.
सोमवार रात रोडवेज की वर्कशॉप में खड़ी 3 रोडवेज बसों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे तीनों बसें जलकर खाक हो गईं. घटना का पता तब चला जब सुबह रोडवेज कर्मचारी वर्कशॉप में पहुंचे. सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रोडवेज के डिविजनल मैनेजर टेक्निकल मुकुल पंत भी काशीपुर पहुंचे और तीनों बसों का मुआयना किया. वर्कशॉप में खड़ी रोडवेज बसों के पास से सिगरेट की डिब्बियां पाई गई हैं.
दरअसल, इन तीनों बसों में एक बस सोमवार शाम को ही बरेली से लौटी थी, जबकि बाकी अन्य दो बसें ठीक होने के लिए खड़ी थीं. बसों की स्थिति देखकर लगता है कि काफी देर तक बसें जलती रहीं और पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर
रात्रि में वर्कशॉप पर ड्यूटी में तैनात चौकीदार शरीफ खां ने बताया कि साढ़े बारह बजे तक बसें सही हालत में थीं क्योंकि एक बस उस समय वर्कशॉप के भीतर आई थी. बसों के पास से सिगरेट की डिब्बी मिलना आग का कारण बताया जा रहा है.
रोडवेज डिविजनल मैनेजर मैकेनिकल मुकुल पंत ने जली हुई तीनों बसों का मुआयना किया. सभी बिंदुओं पर जांच के बाद दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.