ETV Bharat / state

सालों से एक ही थाने में जमे हुए 292 सिपाहियों के हुए तबादले - सिपाहियों ट्रांसफर

उधम सिंह नगर जिले में 292 सिपाहियों का तबदला किया गया है. ये सिपाही बीते तीन सालों से एक ही थाना-कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात थे.

udham singh nagar police
उधम सिंह नगर पुलिस
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:29 PM IST

रुद्रपुरः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बीते तीन सालों तक एक ही थाने और कोतवाली में जमे सिपाहियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं, जिसमें जिले के 292 सिपाही शामिल हैं. जिन्हें इधर से उधर किया गया है.

दरअसल, जिले में 292 सिपाही बीते तीन सालों से एक ही थाने में जमे हुए थे. जिनका आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तबादले किए हैं. सबसे ज्यादा सिपाहियों के तबादले रुद्रपुर और काशीपुर कोतवाली से किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पुलिस मुख्यालय की ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने से पहले ही धड़ाम, मैदान में तैनात दारोगाओं का दबदबा जारी

जिले में हुए तबादले

  • रुद्रपुर कोतवाली- 34 सिपाही
  • जसपुर थाना- 29
  • कुंडा थाना- 26
  • काशीपुर कोतवाली- 32
  • थाना आईटीआई- 12
  • बाज़पुर कोतवाली- 19
  • गदरपुर थाने से 13,
  • दिनेशपुर थाने से 11
  • पन्तनगर थाने- 19
  • ट्रांज़िट केम्प थाने- 19
  • किच्छा कोतवाली- 22
  • पुलभट्टा- 7
  • सितारगंज कोतवाली- 11
  • नानकमत्ता थाने- 7
  • झनकईया थाने- 4
  • खटीमा कोतवाली- 26
  • केलाखेड़ा थाने- 1

वहीं, एसएसपी की ओर से संबंधित कोतवाली व थाने प्रभारियों को निर्देश का अनुपालन करने को कहा है. साथ ही पुलिस कार्यालय को सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं. सभी सिपाहियों से तत्काल ड्यूटी में आने के बाद पुलिस कार्यालय को सूचना देने को कहा गया है.

रुद्रपुरः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बीते तीन सालों तक एक ही थाने और कोतवाली में जमे सिपाहियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं, जिसमें जिले के 292 सिपाही शामिल हैं. जिन्हें इधर से उधर किया गया है.

दरअसल, जिले में 292 सिपाही बीते तीन सालों से एक ही थाने में जमे हुए थे. जिनका आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तबादले किए हैं. सबसे ज्यादा सिपाहियों के तबादले रुद्रपुर और काशीपुर कोतवाली से किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पुलिस मुख्यालय की ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने से पहले ही धड़ाम, मैदान में तैनात दारोगाओं का दबदबा जारी

जिले में हुए तबादले

  • रुद्रपुर कोतवाली- 34 सिपाही
  • जसपुर थाना- 29
  • कुंडा थाना- 26
  • काशीपुर कोतवाली- 32
  • थाना आईटीआई- 12
  • बाज़पुर कोतवाली- 19
  • गदरपुर थाने से 13,
  • दिनेशपुर थाने से 11
  • पन्तनगर थाने- 19
  • ट्रांज़िट केम्प थाने- 19
  • किच्छा कोतवाली- 22
  • पुलभट्टा- 7
  • सितारगंज कोतवाली- 11
  • नानकमत्ता थाने- 7
  • झनकईया थाने- 4
  • खटीमा कोतवाली- 26
  • केलाखेड़ा थाने- 1

वहीं, एसएसपी की ओर से संबंधित कोतवाली व थाने प्रभारियों को निर्देश का अनुपालन करने को कहा है. साथ ही पुलिस कार्यालय को सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं. सभी सिपाहियों से तत्काल ड्यूटी में आने के बाद पुलिस कार्यालय को सूचना देने को कहा गया है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.