रुद्रपुर: दिल्ली से लौटे जमातियो में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अब पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा 1 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली के निजामुदीन के आसपास घूमने वालों को सर्विलांस की मदद से चिन्हित किया है. जिले में 28 लोगों का आज स्वास्थ्य परीक्षण कर आइसोलेशन और होम क्वॉरंटीन किया गया है.
देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास में जुटी हुई है. पिछले एक सप्ताह से जमातियों का जिले में आना बदस्तूर जारी है. जिसमे से क़ई जमातियों को कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया था.
पढ़े: पिथौरागढ़: प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग, 24 घंटे होंगे मॉनिटर
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को सर्विलांस की मदद से चिन्हित किया गया है, जो 1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक दिल्ली निजामुदीन क्षेत्र के आस पास पाए गए थे. जिले भर में 28 लोगों को चिह्नित किया गया था. जिसमें से आज सभी 28 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 15 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. जबकि 8 लोगों को क्वॉरंटीन किया गया है. जबकि 5 लोगों को होम क्वॉरंटीन किया गया है.
क्वॉरंटीन किये गये कुल 28 लोगों में 13 रुद्रपुर, 4 किच्छा, 1 सितारगंज, 2 खटीमा, 1 जसपुर, 4 काशीपुर, 1 आईटीआई और 2 गदरपुर से हैं.