ETV Bharat / state

काशीपुर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Kashipur hanged

काशीपुर में युवक ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 6:50 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में युवक ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या के लिए उसने स्वयं को जिम्मेदार ठहराया.

दरअसल, 27 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र जयपाल सिंह चीमा चौराहे के समीप गोयल अल्ट्रासाउंड के ठीक सामने वाली गली में किराए पर रहता था. आकाश कुमार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शामली थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर का रहने वाला था. आकाश कुमार पिछले कुछ समय से स्टेडियम के पास स्थित आनंद स्क्वायर में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत था. लोगों ने बताया कि वह कुछ समय से किसी बात को लेकर गुमसुम सा रहा करता था. रोजाना की तहर बीते रोज भी वह ड्यूटी से आने के बाद खाना खाकर लगभग 11.30 बजे वह अपने कमरे में सोने चला गया.

पढ़ें- दून रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट महज खानापूर्ति, कैसे थमेगा कोरोना?

सुबह जब उसके परिजन चाय देने के लिए पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. आकाश की डेड बॉडी पंखे के कुंडे से झूलती मिली.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को आकाश की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार खुद को मानते हुए किसी को परेशान ना किए जाने की बात कही है. आकाश चार भाई बहनों में सबसे छोटा था.

काशीपुर: उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में युवक ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या के लिए उसने स्वयं को जिम्मेदार ठहराया.

दरअसल, 27 वर्षीय आकाश कुमार पुत्र जयपाल सिंह चीमा चौराहे के समीप गोयल अल्ट्रासाउंड के ठीक सामने वाली गली में किराए पर रहता था. आकाश कुमार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शामली थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर का रहने वाला था. आकाश कुमार पिछले कुछ समय से स्टेडियम के पास स्थित आनंद स्क्वायर में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत था. लोगों ने बताया कि वह कुछ समय से किसी बात को लेकर गुमसुम सा रहा करता था. रोजाना की तहर बीते रोज भी वह ड्यूटी से आने के बाद खाना खाकर लगभग 11.30 बजे वह अपने कमरे में सोने चला गया.

पढ़ें- दून रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट महज खानापूर्ति, कैसे थमेगा कोरोना?

सुबह जब उसके परिजन चाय देने के लिए पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. आकाश की डेड बॉडी पंखे के कुंडे से झूलती मिली.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को आकाश की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार खुद को मानते हुए किसी को परेशान ना किए जाने की बात कही है. आकाश चार भाई बहनों में सबसे छोटा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.