खटीमाः सीमांत तहसील खटीमा में आठ पटवारियों समेत 21 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने सभी संक्रमितों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. वहीं, प्रशासन इन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गई है. उधर, तहसील कार्यालय को आम जन के एंट्री पर पाबंदी लगा दी है.
खटीमा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है. जहां तहसील में कार्यरत 8 पटवारी समेत कुल 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे खटीमा तहसील के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि इससे पहले भी दो पटवारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पटवारियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तहसील परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि, आम लोगों के लिए तहसील कार्यालय बंद कर दिया गया है. हालांकि, तहसील में प्रशासनिक कार्य अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. साथ ही इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगो की सूची तैयार की जा रही है. जिससे उन्हें भी एहतियातन होम क्वारंटाइन किया जा सके. खटीमा क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित आने से स्थानीय जनता के साथ प्रशासन भी सकते में है.