काशीपुर: शातिर ठगों ने एक मजदूर के खाते से 20 हजार रुपये की रकम पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं, पासबुक प्रिंट करवाने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला. ऐसे में कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
वीरपुर कटैया निवासी योगेश कुमार ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि चीमा चैराहे के समीप स्थित उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक में उसका एक खाता है. बीते 21 अगस्त को उसने अपने इसी खाते से 2 हजार रुपये निकाले थे.
ये भी पढ़ें: सीएम ने युवा उद्यमियों से किया संवाद, कहा- प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं
वहीं, एक घंटे बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी अंगूठा लगाकर उसके खाते से 20 हजार रुपयों की नकदी निकाल ली. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि पासबुक अपडेट करवाने पर उसे इस धोखाधड़ी का पता चला. फिलहाल, धोखाधड़ी के शिकार मजदूर ने अपनी पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर से भागकर हल्द्वानी पहुंचा नाबालिग प्रेमी जोड़ा
इस मामले में जांच अधिकारी एसआई रूबी मौर्या का कहना है कि आज बैंकों का अवकाश होने के कारण इस मामले की पड़ताल नहीं हो सकी. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.