खटीमा: नानकमत्ता के पुष्प प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 18 मेधावी छात्रों के भारत सरकार की इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम में चयनित होने पर नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया. गौरतलब है कि देश भर से एक हजार छात्रों में 18 छात्र नानकमत्ता के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से चयनित हुए हैं.
विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कहा कि इंस्पायर अवॉर्ड के तहत देश भर से एक हजार मेधावी बच्चों का चयन किया गया है. जिनमें 18 बच्चे नानकमत्ता के पुष्प प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हैं. इन बच्चों को सरकार द्वारा 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप उच्च शिक्षा हेतु दिया जाएगा. सभी मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा पूर्ण करने तक 6 लाख की स्कॉलरशिप केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: विभिन्न विभागों में 56 हजार पद खाली, इन विभागों में होनी है नियुक्ति
खटीमा में अभिभावकों का प्रदर्शन
वहीं, प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा देकर फीस मांगने पर अभिभावक अब लामबंद होने लगे हैं. अभिभावकों द्वारा प्राइवेट स्कूलों के फीस मांगे जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. सितारगंज नगर पालिका के मैरिज हॉल में दर्जनों अभिभावकों ने फीस माफी को लेकर प्रदर्शन किया है.
नाराज अभिभावकों का कहना है कि उच्च न्यायालय द्वारा अपने आदेश में निर्धारित शिक्षण स्कूल देने की बात कही गई है. अभिभावक लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह विद्यालयों का शिक्षण शुल्क निश्चित करें. लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा कोई भी पहल नहीं की गई है. ऐसे में जो बच्चे गरीब हैं और मोबाइल नहीं खरीद सकते हैं. उनके लिए राज्य सरकार ऑनलाइन शिक्षा का इंतजाम कराएं. साथ ही लॉकडाउन के समय की फीस माफ करे.