रुद्रपुर: लालपुर चौकी में खड़े लावारिस और सड़क दुर्घटनाओं में क्षतिग्रस्त वाहनों में आज सुबह आग लग गई. आग लगने से 16 कार जल कर राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अग्निशमन की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया. दोपहर बाद एसपी सीटी और सीएफओ ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी जुटाई.
किच्छा कोतवाली के लालपुर चौकी में खड़े लावारिस और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से 16 कारें एक साथ जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पहुंची अग्निशमन की टीम ने दो वाहनों की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक घटन आज सुबह लगभग तीन बजे चौकी के पास टोल प्लाजा द्वारा लगाई गई हेलोजन लाईट के कनेक्शन में स्पार्किंग हुई. जिसके कारण कार ने आग पकड़ ली.
पढे़ं- Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट
कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद देखते ही देखते वहां खड़े 19 वाहनों में से 16 वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. दोपहर बाद एसपी सीटी और सीएफओ ने मौके पर पहुंच कर आग लगने की जानकारी जुटाई.