उधमसिंह नगर: कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा जनपद में लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को जनपद में 16 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 396 नए संक्रमित सामने आए हैं. मौत के बढ़ते आंकड़ों से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर में अब तक लगभग 100 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
उधमसिंह नगर में कोरोना से 16 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 11 पुरुष जबकि 6 महिला शामिल हैं. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आज 77 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि काशीपुर में 29, खटीमा में 30, सितारगंज में 45, किच्छा में 25, बाजपुर में 81, जसपुर में 59 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
पढ़ें-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद ! मिन्नत का भी असर नहीं
काशीपुर में बनाया गया अस्थायी श्मशान घाट
काशीपुर में प्रतिदिन 4 से 5 लोगों की कोविड से मौत हो रही है. ऐसे में एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करना संभव नहीं हो पा रहा था. जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने एक और अस्थाई श्मशान घाट पुराने श्मशान घाट के बराबर में बना दिया है. अस्थाई श्मशान घाट में 10 से 15 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार हो सकेगा.
वहीं नगर निगम ने अंतिम संस्कार करने वाली एक टीम भी बढ़ा दी है. अब तक पांच सदस्यीय एक टीम काम कर रही थी, लेकिन अब पांच-पांच सदस्सीय दो टीमें काम करेंगी. नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि एक टीम पर अंतिम संस्कार का बोझ काफी बढ़ गया था. जिसके चलते एक और टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि एक ट्रक और लकड़ी मंगवाई गई है. इस समय श्मशान घाट के पास लगभग 100 क्विंटल लकड़ी स्टॉक में है. फिर भी एहतियात के तौर पर एक ट्रक और लकड़ी स्थानीय टिंबर से मंगवा ली गई है.