खटीमा: प्रदेश में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जोरशोर से जुटी है. साथ ही पूरे उत्तराखंड में नए कार्यकर्ताओं व जनाधार वाले नेताओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. शुक्रवार को भी खटीमा में 150 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
आम आदमी पार्टी ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान के तहत 150 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने ग्रहण कराई. इस मौके पर उधम सिंह नगर के आप के जिला अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में आप पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे लगता है कि 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी.
पढ़ें- पूर्व CM तीरथ ने कांग्रेस को बताया खिसियानी बिल्ली, इस्तीफे पर पहली बार दिया जवाब
उन्होंने बताया कि पूर्वांचल समाज के काफी लोग भी आम आदमी पार्टी से आज जुड़े हैं, क्योंकि आज उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस से जनता का मोहभंग हो चुका है. जनता आम आदमी पार्टी में अपना भविष्य देख रही है.