काशीपुर: कोरोना से लड़ने में हालांकि जमातियों ने मुश्किलें बढ़ा दी हों, लेकिन अब पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद वे सामने आने लगे हैं. इसकी बानगी आज काशीपुर में देखने को मिली, जहां एक विशेष समुदाय के 14 लोगों ने खुद अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल चेकअप कराया. जिसमें 4 जमाती भी शामिल थे.
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, इसमें अन्य अधिकांश लोग वहीं हैं जो पिछले माह मस्जिद में जमातियों के संपर्क में आए थे. पुलिस की पहल पर एहतियात के तौर पर इन लोगों ने खुद घरों से बाहर निकल अस्पताल पहुंचे और अपना-अपना चेकअप कराया. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर अभी किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं.
पढ़े: उत्तराखंड के हालात पर सीएम की नजर, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों अब संभल जाओ
एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक, अपनी टीम के जरिये काशीपुर में चार जमातियों को चिह्नित किया था. इनमें से दो संभल व एक मुरादाबाद व एक रामनगर का रहने वाला है. इनके जांच के लिए पुलिस ने टीम चिह्नित किया था. तकरीबन पहले दिन 14 लोगों की जांच की गई. अन्य लोगों के जांच कराए जाने के पीछे उन्होंने बताया कि ये लोग कहीं न कहीं पिछले महीने मस्जिद में जमात से आए लोगों के संपर्क में रहें हैं. ऐसे में इन लोगाें ने भी एहतियात के तौर पर अपना परीक्षण कराया है.
एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि इन लोगों से अन्य लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है. जमात में शामिल लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को एहतियात व अपने परिवार समाज की सुरक्षा के लिए आगे आना होगा. इसमें स्वास्थ्य टीम व पुलिस टीम उनका पूरी तरह से मदद करेगी.