रुद्रपुर: उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है. गुरुवार को उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 139 नए मामले मिले हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है. गुरुवार को जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सितारगंज से सामने आए है. वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने दिव्यांगों के लिए हेल्पलाइन डेस्क का भी शुभारंभ किया है.
उधमसिंह नगर जिले में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. गुरुवार को 13 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें से 7 पुरुष और 6 महिलाएं है. वही नए मरीजों की बात करें तो जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 29 संक्रमित मिले. इसके अलावा काशीपुर में 24, खटीमा में 20, सितारगंज में 30, किच्छा में 7, गरदपुर में 6, बाजपुर में 12 और जसपुर में 11 नए मरीज मिले है. जिले में अभी 366 संक्रमितों को हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है, जबकि 2601 मरीज होम आइसोलेशन में है. जिले में अभी 2981 एक्टिव केस है.
पढ़ें- कमजोर पड़ा कोरोना: 6306 लोग हुए स्वस्थ, 2146 नए केस, 81 मरीजों की मौत
दिव्यांगों के लिए हेल्पलाइन डेस्क
डीएम रंजना राजगुरु ने जनपद में निवासरत दिव्यांगजनों की सहायता के लिए कोविड-19 हेल्प लाइन डेस्क की शुरुआत की है. इस डेस्क पर फोन करके कोई भी दिव्यांगजन कोविड-19 से बचाव, भोजन, चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस और वैक्सीनेशन समेत अन्य समस्याओं को निराकरण करा सकते हैं.
दिव्यांगजनों की समस्त प्रकार की समस्याओं हेतु हेल्पलाइन नंबर-8171664887, 9639474016 और 9027108984 में सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक पंजीकरण किया जायेगा. जिलाधिकारी ने हेल्पलाइन के संचालन हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है.
खटीमा में पुलिस की सख्ती
कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर खटीमा पुलिस ने सख्त रूख अपना रखा है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पुलिस लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है.
पढ़ें- 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से NHM के कर्मचारियों का आंदोलन शुरू
सीओ खटीमा मनोज ठाकुर ने बताया कि कोविड के दृष्टिगत शासन से कर्फ्यू के दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं. इस सम्बन्ध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों, मास्क न पहनने वालों और जो लोग अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे हैं उनके खिलाफ एमवी एक्ट और कोविड के नियमों के खिलाफ लगातार चालान की कार्रवाई की जा रही है.
खटीमा में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन बैंक
कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की पड़ रही है. ऐसे में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने ऑक्सीजन बैंक खोलने के 65 ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लोमीटर व अन्य चिकित्सा उपकरण मगाए है. जल्दी ऑक्सीजन बैंक के नंबर जारी कर दिए जाएंगा, जिसे भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होगी वो नंबर पर संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकता है.