ETV Bharat / state

प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई नेता जी की 125वीं जयंती

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 8:26 PM IST

महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125 वीं जयंती है.

125th-birth-anniversary-of-netaji-subhash-chandra-bose-celebrated-across-the-state
प्रदेश में धूम-धाम से मनाई गई नेता जी की 125 वीं जयंती

हरिद्वार/गदरपुर/रानीखेत/उधम सिंह नगर: देशभर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है. हर कोई नेताजी के पराक्रम को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहा है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भी नेता जी के संघर्ष और बलिदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बता अगर धर्मनगरी हरिद्वार की करें तो यहां श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने नेता जी को याद किया. वहीं, गदरपुर के दिनेशपुर स्थित सुभाष चौक पर नेता जी की मूर्ति पर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्ण किया. साथ ही कांग्रेसियों ने इस मौके पर बुजुर्गों को कंबल वितरित किये.

हरिद्वार में किया गया कार्यक्रम

हरिद्वार में नेता जी को याद करते हुए अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा कि नेताजी आजादी सच्चे नायक हैं. आज उन्हीं के कारण हम सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन करके देश के पूर्वोत्तर हिस्से को 1942-43 में ही आजाद करा दिया था, लेकिन दुर्भाग्य है आज जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए था वो नहीं मिल पा रहा है. वहीं, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ब्रिटिश काल मे देश का नाम विदेशों में रोशन किया था. उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

हरिद्वार में किया गया कार्यक्रम

गदरपुर में नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

आजादी के महानायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर दिनेशपुर क्षेत्र में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके चलते नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रभातफेरी निकाली. सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेसियों ने भी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही कांग्रेस कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ममता हालदार के नेतृत्व में बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण किया.

गदरपुर में नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

रानीखेत में सांसद अजय टम्टा ने नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

रानीखेत में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यहां पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई. सुभाष चौक पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि समाज की समृद्धि के लिए कुशल नेतृत्व का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नेता जी के संघर्षों ने ब्रिटिश हुक्मरानों की नींद उड़ाकर रख दी थी. उन्होंने कहा नेता सुभाष चंद्र बोस ने जो नए भारत की परिकल्पना की थी वह अब साकार हो रही है. सुभाष जयंती के अवसर पर सुभाष विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. सांसद अजय टम्टा ने माल्यार्पण करते हुए युवा पीढ़ी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हें पर चलने का आह्वान किया.

125th-birth-anniversary-of-netaji-subhash-chandra-bose-celebrated-across-the-state Slug
सांसद अजय टम्टा ने नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सुभाष जयंती के मौके पर गदरपुर में समारोह का आयोजन

गौरव सेनानियों और वीर नारियों को सम्मान देने के लिए गदरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने किया. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी व पूर्व सैनिक लिक के जिला अध्यक्ष खड़क सिंह कार्की व पूर्व सैनिक व उनके परिवार के साथ साथ हजारों लोग मौजूद रहे.

हरिद्वार/गदरपुर/रानीखेत/उधम सिंह नगर: देशभर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है. हर कोई नेताजी के पराक्रम को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहा है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भी नेता जी के संघर्ष और बलिदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बता अगर धर्मनगरी हरिद्वार की करें तो यहां श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने नेता जी को याद किया. वहीं, गदरपुर के दिनेशपुर स्थित सुभाष चौक पर नेता जी की मूर्ति पर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्ण किया. साथ ही कांग्रेसियों ने इस मौके पर बुजुर्गों को कंबल वितरित किये.

हरिद्वार में किया गया कार्यक्रम

हरिद्वार में नेता जी को याद करते हुए अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने कहा कि नेताजी आजादी सच्चे नायक हैं. आज उन्हीं के कारण हम सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन करके देश के पूर्वोत्तर हिस्से को 1942-43 में ही आजाद करा दिया था, लेकिन दुर्भाग्य है आज जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए था वो नहीं मिल पा रहा है. वहीं, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ब्रिटिश काल मे देश का नाम विदेशों में रोशन किया था. उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी को नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए.

हरिद्वार में किया गया कार्यक्रम

गदरपुर में नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

आजादी के महानायक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर दिनेशपुर क्षेत्र में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके चलते नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रभातफेरी निकाली. सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेसियों ने भी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही कांग्रेस कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ममता हालदार के नेतृत्व में बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण किया.

गदरपुर में नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

रानीखेत में सांसद अजय टम्टा ने नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

रानीखेत में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यहां पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई. सुभाष चौक पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि समाज की समृद्धि के लिए कुशल नेतृत्व का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नेता जी के संघर्षों ने ब्रिटिश हुक्मरानों की नींद उड़ाकर रख दी थी. उन्होंने कहा नेता सुभाष चंद्र बोस ने जो नए भारत की परिकल्पना की थी वह अब साकार हो रही है. सुभाष जयंती के अवसर पर सुभाष विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. सांसद अजय टम्टा ने माल्यार्पण करते हुए युवा पीढ़ी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हें पर चलने का आह्वान किया.

125th-birth-anniversary-of-netaji-subhash-chandra-bose-celebrated-across-the-state Slug
सांसद अजय टम्टा ने नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सुभाष जयंती के मौके पर गदरपुर में समारोह का आयोजन

गौरव सेनानियों और वीर नारियों को सम्मान देने के लिए गदरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने किया. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी व पूर्व सैनिक लिक के जिला अध्यक्ष खड़क सिंह कार्की व पूर्व सैनिक व उनके परिवार के साथ साथ हजारों लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 23, 2021, 8:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.