ETV Bharat / state

पंतनगर कृषि विवि में 110वां किसान मेला आयोजित, उन्नत खेती की मिलेगी जानकारी - रुद्रपुर न्यूज

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में हर साल अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले के आयोजन का उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती के बारे में जागरूक करना है, ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके.

Rudrapur news
Rudrapur news
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:32 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को 110 वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन हुआ. 10 अक्टूबर तक चलने वाले किसान मेले में देश के कई राज्यों और नेपाल के किसान शिरकत करते हैं. मेले का शुभारंभ प्रगतिशील किसान, किसान आयोग के उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप ने संयुक्त रूप से किया.

किसान मेले में किसानों और अतिथियों को पेड़-पौधों, बीजों और आधुनिक कृषि यंत्रों में बारे में जानकारी दी गई. अतिथियों ने किसान मेले में लगाये स्टाल का निरीक्षण भी किया. मेले में किसानों के लिए लगभग 200 स्टाल लगाए गए हैं. इसके अलावा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त बीज और पौधों की भी व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रही थीं आशा मनोरमा डोबरियाल, पुलिस ने हिरासत में लिया

वहीं गांधी मैदान में भी कई कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए गए हैं, जहां पर कृषि से सम्बंधित आधुनिक यंत्र और कई तरह की मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई है. आज से शुरू किसान मेले का समापन 10 अक्टूबर को किया जाएगा.

मेले में विश्वविद्यालय द्वारा गांधी हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक खेती के बारे में बताया जाएगा. इस दौरान प्रगतिशील किसान (किसान उत्पादन संघ हरिद्वार) अध्यक्ष रवि किरण सैनी और उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय का नाम देश ही नहीं विश्व में ख्याति प्राप्त है.

पढ़ें- ये क्या! संबोधन में डॉक्टरों को भूले पीएम, एम्स निदेशक तक को मंच पर स्थान नहीं

ऐसे मेले के आयोजनों से सीधे किसानों को फायदा मिलता है. किसान मेले में वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने के लिए नए बीजों के बारे में किसानों को जानकारियां मिलती हैं. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अब खेती में फोकस कर रहा है. उनके लिए इस तरह के मेले काफी फायदेमंद होंगे. कुलपति तेज प्रताप सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसानों को आमदनी दोगुनी करने के लिए पुराने खेती के ढर्रे को छोड़ आधुनिक खेती करनी होगी.

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को 110 वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन हुआ. 10 अक्टूबर तक चलने वाले किसान मेले में देश के कई राज्यों और नेपाल के किसान शिरकत करते हैं. मेले का शुभारंभ प्रगतिशील किसान, किसान आयोग के उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप ने संयुक्त रूप से किया.

किसान मेले में किसानों और अतिथियों को पेड़-पौधों, बीजों और आधुनिक कृषि यंत्रों में बारे में जानकारी दी गई. अतिथियों ने किसान मेले में लगाये स्टाल का निरीक्षण भी किया. मेले में किसानों के लिए लगभग 200 स्टाल लगाए गए हैं. इसके अलावा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त बीज और पौधों की भी व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रही थीं आशा मनोरमा डोबरियाल, पुलिस ने हिरासत में लिया

वहीं गांधी मैदान में भी कई कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए गए हैं, जहां पर कृषि से सम्बंधित आधुनिक यंत्र और कई तरह की मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई है. आज से शुरू किसान मेले का समापन 10 अक्टूबर को किया जाएगा.

मेले में विश्वविद्यालय द्वारा गांधी हॉल में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक खेती के बारे में बताया जाएगा. इस दौरान प्रगतिशील किसान (किसान उत्पादन संघ हरिद्वार) अध्यक्ष रवि किरण सैनी और उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय का नाम देश ही नहीं विश्व में ख्याति प्राप्त है.

पढ़ें- ये क्या! संबोधन में डॉक्टरों को भूले पीएम, एम्स निदेशक तक को मंच पर स्थान नहीं

ऐसे मेले के आयोजनों से सीधे किसानों को फायदा मिलता है. किसान मेले में वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने के लिए नए बीजों के बारे में किसानों को जानकारियां मिलती हैं. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अब खेती में फोकस कर रहा है. उनके लिए इस तरह के मेले काफी फायदेमंद होंगे. कुलपति तेज प्रताप सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसानों को आमदनी दोगुनी करने के लिए पुराने खेती के ढर्रे को छोड़ आधुनिक खेती करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.