गदरपुर: एक ओर जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से जंग लड़ रहा है, वहीं देश के एक कोने से आज कोरोना को जड़ से मिटाने की अनूठी ललक दिखी. कोरोना की जंग में गदरपुर क्षेत्र की 10 वर्षीय सुमेधा ने एक गीत तैयार किया. सुमेधा ने अपने गीत से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हैं. डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत में यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. वहीं लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर मैदान में डटे हैं. इनके मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है और अपनी भागीदारी निभा रहा है.
यह भी पढ़ें: MLA मुन्ना सिंह ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, व्यापारी ने PM फंड में दिये 10 लाख रुपये
गदरपुर की 10 वर्षीय सुमेधा ने एक जज्बे के साथ कोरोना वायरस को हराने के लिए खुद से एक गीत तैयार किया. बच्ची ने गीत गाकर लोगों को जागरूक किया. गीत के माध्यम से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की बात कही. गीत में हाथ ना मिलाना, नमस्कार करना, हाथों को अच्छे से साफ रखने जैसे उपदेश छिपे थे. सुमेधा ने लोगों से कहा है कि उनके इस गीत को तैयार कर गाने का मकसद सिर्फ कोरोना वायरस को हराना है.