ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 10 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों में किया गया तैनात - एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कि दरोगाओं की तैनाती

जिले के एसएसपी ने 10 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थाने और चौकियों में तैनात किया है. साथ ही ज्वाइनिंग की सूचना पुलिस कार्यालय में देने को कहा गया है.

police station
थाना
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 9:48 AM IST

रुद्रपुर: जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 10 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों और चौकियों में तैनात किया है. इनमें से कई दरोगा पूर्व में कार्य में लापरवाही के चलते थानों से लाइन हाजिर किए गए थे.

बता दें कि, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे दरोगाओं को एक बार फिर थानों और कोतवाली में तैनाती दे दी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 10 दरोगाओं की लिस्ट जारी की और सभी 10 दरोगाओं को तत्काल थानों में तैनात होने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही ज्वाइनिंग की सूचना पुलिस कार्यालय में देने को कहा गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड: भूमिगत जल रिचार्ज कार्यों में बजट होगा खर्च, 591 करोड़ के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जानिए किस दरोगा को कहां मिली है पोस्टिंग-

1- संजीव कुमार पुलिस लाइन से थाना काशीपुर
2- कृष्ण कुमार पुलिस लाइन से थाना जसपुर
3- संदीप पिलख्वाल पुलिस लाइन से थाना किच्छा
4- प्रकाश चंद्र पुलिस लाइन से थाना जसपुर
5- धर्मेंद्र आर्य पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता
6- संदीप कुमार पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर
7- राकेश कठायत को पुलिस लाइन से थाना आईटीआई
8- देवेंद्र राजपूत को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़ा
9- प्रदीप कुमार भट्ट को पुलिस लाइन से थाना आईटीआई
10- सतेंद्र बुटेला को थाना किच्छा में तैनात किया गया है.

रुद्रपुर: जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 10 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों और चौकियों में तैनात किया है. इनमें से कई दरोगा पूर्व में कार्य में लापरवाही के चलते थानों से लाइन हाजिर किए गए थे.

बता दें कि, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे दरोगाओं को एक बार फिर थानों और कोतवाली में तैनाती दे दी है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 10 दरोगाओं की लिस्ट जारी की और सभी 10 दरोगाओं को तत्काल थानों में तैनात होने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही ज्वाइनिंग की सूचना पुलिस कार्यालय में देने को कहा गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड: भूमिगत जल रिचार्ज कार्यों में बजट होगा खर्च, 591 करोड़ के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जानिए किस दरोगा को कहां मिली है पोस्टिंग-

1- संजीव कुमार पुलिस लाइन से थाना काशीपुर
2- कृष्ण कुमार पुलिस लाइन से थाना जसपुर
3- संदीप पिलख्वाल पुलिस लाइन से थाना किच्छा
4- प्रकाश चंद्र पुलिस लाइन से थाना जसपुर
5- धर्मेंद्र आर्य पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता
6- संदीप कुमार पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर
7- राकेश कठायत को पुलिस लाइन से थाना आईटीआई
8- देवेंद्र राजपूत को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़ा
9- प्रदीप कुमार भट्ट को पुलिस लाइन से थाना आईटीआई
10- सतेंद्र बुटेला को थाना किच्छा में तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.