ETV Bharat / state

बाजपुर में जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो घायल

बाजपुर में दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. संघर्ष में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. जबकि महिला समेत 2 लोग घायल हो गए. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 2:35 PM IST

bloody conflict in land dispute
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

बाजपुरः उधमसिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों के परिवारों के बीच खूनी झड़प हो गई. झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है.

मामले के तहत, बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र निवासी गंगाराम सैनी और बलबीर सैनी चचेरे भाई हैं. दोनों ही परिवार के बीच भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. आज सुबह बलवीर सैनी और उसका बेटा विक्रम सैनी जमीन को खुर्द-बुर्द कर रहा था. इस दौरान गंगाराम की पत्नी भगवती देवी ने इसका विरोध किया तो दोनों पिता-पुत्र ने भगवती देवी पर हमला बोल दिया. इसी बीच भगवती देवी के ससुर अंगन लाल सैनी शोर शराबा सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे. इस दौरान बलबीर और विक्रम ने अंगन लाल पर भी हमला बोल दिया. इसमें अंगन लाल सैनी घायल होकर जमीन पर गिर गया.
ये भी पढ़ेंः रामनगर के भूपाल सिंह हत्याकांड में नया मोड़, परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना पर पहुंचे गंगाराम और बेटे शक्ति सिंह मारपीट का विरोध किया. लेकिन आरोपियों ने शक्ति सिंह पर भी हमला किया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. इसके बाद घायल अंगन लाल और भगवती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर लाया गया. जहा डॉक्टर ने अंगल लाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला की स्थित को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

बाजपुरः उधमसिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों के परिवारों के बीच खूनी झड़प हो गई. झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है.

मामले के तहत, बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र निवासी गंगाराम सैनी और बलबीर सैनी चचेरे भाई हैं. दोनों ही परिवार के बीच भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. आज सुबह बलवीर सैनी और उसका बेटा विक्रम सैनी जमीन को खुर्द-बुर्द कर रहा था. इस दौरान गंगाराम की पत्नी भगवती देवी ने इसका विरोध किया तो दोनों पिता-पुत्र ने भगवती देवी पर हमला बोल दिया. इसी बीच भगवती देवी के ससुर अंगन लाल सैनी शोर शराबा सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे. इस दौरान बलबीर और विक्रम ने अंगन लाल पर भी हमला बोल दिया. इसमें अंगन लाल सैनी घायल होकर जमीन पर गिर गया.
ये भी पढ़ेंः रामनगर के भूपाल सिंह हत्याकांड में नया मोड़, परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना पर पहुंचे गंगाराम और बेटे शक्ति सिंह मारपीट का विरोध किया. लेकिन आरोपियों ने शक्ति सिंह पर भी हमला किया. इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए. इसके बाद घायल अंगन लाल और भगवती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर लाया गया. जहा डॉक्टर ने अंगल लाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला की स्थित को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.