टिहरी: इन दिनों पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर है. चीन के वुहान से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल रहा है. चीन में रहने वाले भारतीय प्रवासी भी लगातार इस वायरस के डर से देश वापस लौट रहे हैं. इसी कड़ी में टिहरी के रहने वाले कुछ युवक चीन और साउथ कोरिया से लौट कर आये हैं. इन युवाओं की वापसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इनका चेकअप करवाया है.
चीन के होटल में नौकरी करने के टिहरी के पांच युवक प्यार सिंह, गम्भीर सिंह, किशोर सिंह, विजय सिंह, रमेश सिंह कोरोना वायरस के डर से वापस लौट आये हैं. इसके अलावा साउथ कोरिया से लौटे राजेन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह भी स्वदेश लौटे हैं. इन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते प्रशासन ने इनका चेकअप करवाया है.
पढ़ें- विधानसभा सत्रः महंगाई को लेकर सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने लगाई आरोपों की झड़ी
गांव पहुंचते ही प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र देवता धार के फार्मेसिस्ट ने इनका परीक्षण किया. वापस लौटे ये सभी युवा जाखणीधार ब्लॉक के मंदार गांव के रहने वाले हैं. चाइना गए ये युवक चाइना के गोंजो जगह पर बॉम्बे ग्रिल होटल में काम करते थे, जो पिछले तीन-चार सालों से वहां काम कर रहे थे.
पढ़ें- VIDEO: विधायक ने बर्फबारी में लगाई दौड़, गैरसैंण की वादियों का उठाया लुत्फ
जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को देखते हुए टिहरी के लोगों को सतर्क किया गया है. बता दें टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के सबसे ज्यादा लोग विदेशों में नौकरी करते हैं. इसी कारण से घनसाली को मिनी फॉरेन भी कहा जाता है. सुरक्षा के लिहाज से विदेश से लौटे लोगों का परीक्षण किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम गलियों और मोहल्लों में जाकर चेकअप कर रही है.