टिहरी: जिले की रहने वाली सी ब्लॉक की महिला दीपमाला ने शनिवार को अपने बेटे अमन बहगुणा का जन्मदिन कुछ खास अंदाज में मनाया. इस मौके पर उन्होंने नई टिहरी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को पहाड़ी उड़द की दाल की पकौड़ी खिलाई.
महिला ने बताया कि लोग जन्मदिन में बड़े-बड़े आयोजन करते हैं. मेरे दिमाग में ये बात आई कि लॉकडाउन में नई टिहरी के मुख्य चौराहों पर पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए तैनात हैं. ये जवान दिन भर ड्यूटी कर रहे हैं. उनके लिए पकौड़ी आदि की व्यवस्था की जाए. मैंने घर में पहाड़ी उड़द की पकौड़ी बनाकर पुलिस और पर्यावरण मित्रों के साथ-साथ पत्रकारों को भी बांटी.
महिला के इस अनोखे कार्य को देखते हुए टिहरी शहर में काफी चर्चाएं हो रही हैं. सबमें यही संदेश जा रहा है कि हर किसी को इस तरह के आयोजन करते हुए लॉकडाउन के समय बड़े कार्यक्रमों से बचना चाहिए, जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकते हैं.
पढ़ें-प्रवासियों को लाने की कवायद, उत्तराखंड के लिए CM ने रेल मंत्री से मांगी 12 स्पेशल ट्रेन
दीपमाला ने इस आयोजन से जनता को एक संदेश दिया है. इससे हमारी सुरक्षा में लगे डॉक्टर, पुलिस, पर्यावरण मित्र और पत्रकारों का उत्साहवर्धन होगा.