टिहरी: जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक में एक महिला पर सूअर ने हमला कर दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.
घास लेने गई महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला: पट्टी दोगी की ग्राम पंचायत मठियाली स्थित सेरा गांव की 35 वर्षीय कविता देवी घर से थोड़ी ही दूर जंगल में घास काट रही थी. इसी दौरान जंगली सूअर ने कविता पर हमला कर दिया. सूअर के हमले से घबराई कविता ने शोर मचाया. उसके चीखने की आवाज सुनकर घास काटने जंगल गई साथी महिलाएं मौके पर पहुंचीं. महिलाओं ने बड़ी मुश्किल से कविता को जंगली सूअर के चंगुल से छुड़ाया. तब तक सूअर महिला को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.
घायल महिला एम्स ऋषिकेश रेफर: घटना की सूचना ग्राम पंचायत की प्रधान गीता देवी, रतन मणि और किसान संगठन के ज्योति प्रसाद बड़थ्वाल ने 108 को दी. सूअर के हमले से गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हुई कविता को108 एंबुलेंस सेवा के जरिए ऋषिकेश के अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.
वन विभाग की लापरवाही से रोष: कविता के दो बच्चे हैं. उसका 16 वर्ष का बालक और 13 वर्ष की पुत्री मां की गंभीर हालत देखकर परेशान हैं. वहीं गांव से दूर रोजी रोटी के लिए गये कविता के पति केवल सिंह को घटना की सूचना दे दी गई है. इस घटना से गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल है. आश्चर्य की बात है कि वन विभाग की टीम ने अभी तक परिजनों की सुध नहीं ली है. ना ही विभाग का को कर्मचारी घायल महिला को देखने के लिए पहुंचा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: Leopard Trapped in Dolly Range: सूअर के लिए लगाया था जाल, फंस गया तेंदुआ, वन विभाग के छूटे पसीने
गांव वालों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी: गांव की महिलाओं का अब जंगल में घास चारा पत्ती लेने जाना मुश्किल हो गया है. जंगल में कभी गुलदार तो कभी सूअर का डर ग्रामीणों में फैला हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से कई बार गांव में सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की, परंतु वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. ग्रामीणों में इससे रोष है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही सुरक्षा के लिए वन विभाग के द्वारा कोई उपाय नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.