ETV Bharat / state

खतरे के निशान के पास पहुंचा टिहरी झील का जलस्तर, आसपास के ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ी - मवेशियों के लिए भी खतरा

धनोल्टी में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश से टिहरी झील का जलस्तर 827.45 आर एल मीटर पहुंच चुका है.

टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 827 आर एल मीटर.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 2:45 PM IST

धनोल्टी: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से टिहरी झील का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. वर्तमान में टिहरी छील का जलस्तर 827.45 आर एल मीटर के पार पहुंचने पर बांध प्रशासन को 828 आर एल मीटर तक भरने की ही अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें: कुपोषण को मात देने के लिए लाखों लोगों तक पहुंची उत्तराखंड सरकार

वहीं, जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी की ओर से बांध प्रशासन को 830 आर एल मीटर तक भरने की अनुमति दी जा सकती है. साथ ही लगातार बढ़ रहे जलस्तर से झील से सटे इलाकों में ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 827 आर एल मीटर.

झील का जलस्तर गांव के पास आने से मवेशियों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. वहीं, गांव के नीचे भूस्खलन होने से ग्रामीण दहशत में हैं. फिलहाल टिहरी बांध से 541 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है.

धनोल्टी: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से टिहरी झील का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. वर्तमान में टिहरी छील का जलस्तर 827.45 आर एल मीटर के पार पहुंचने पर बांध प्रशासन को 828 आर एल मीटर तक भरने की ही अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें: कुपोषण को मात देने के लिए लाखों लोगों तक पहुंची उत्तराखंड सरकार

वहीं, जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी की ओर से बांध प्रशासन को 830 आर एल मीटर तक भरने की अनुमति दी जा सकती है. साथ ही लगातार बढ़ रहे जलस्तर से झील से सटे इलाकों में ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 827 आर एल मीटर.

झील का जलस्तर गांव के पास आने से मवेशियों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. वहीं, गांव के नीचे भूस्खलन होने से ग्रामीण दहशत में हैं. फिलहाल टिहरी बांध से 541 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है.

Intro:टिहरी बाँध झील का जलस्तर पहुँचा 827.45आर एल मीटर के पारBody:धनोल्टी (टिहरी)
स्लग- टिहरी झील का जलस्तर पहुँचाँ 827 के पार

एंकर-पहाड़ो पर हो रही लगातार बारीष से टिहरी बाँध झील का जलस्तर 827.45 आर एल मीटर के पार पहुँच गया है वर्तमान मे प्रशासन के द्वारा बाँध प्रशासन को 828 आर एल मीटर तक भरने की अनुमति है और अगर जरूरत पड़े तो बाँध प्रशासन के आग्रह पर जिलाधिकारी टिहरी के द्वारा बाँध प्रशासन को 830आर एल मीटर तक भरने की अनुमति दी जा सकती है लगातार बढ रहे जल स्तर से झील से सटे गाँव के ग्रामीणों की चिन्ता बढ गई है कुछ स्थानों पर झील का जल स्तर गाँव के पास आने से मवेशियों को भी खतरा बढ गया है और कुछ स्थानों पर गाँव के नीचे रूक रूक कर भूस्खलन होने से ग्रमीण दहशत में है फिलहाल टिहरी बाँध से 541 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है
Conclusion:टिहरी झील का जलस्तर पहुँचा827आर एल मीटर
बाँध प्रशासन को है 828 आर एल मीटर तक भरने की अनुमति

828 के बाद लेनी पड़ती है जिलाधिकारी की अनुमति
जिलाधिकारी दे सकते है 830 आर एल मीटर तक भरने की अनुमति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.