प्रतापनगर: नगर पंचायत की ओर से लमगांव बाजार में दो वाटर फिल्टर 4 महीने पहले लगाए गए थे. वर्तमान में ये दोनों वाटर फिल्टर खराब हो गए है, जिन्हें अब तक ठीक नहीं कराया गया है. वहीं, जब ETV-भारत के रिपोर्टर ने मामले को लेकर नगर पंचायत के ईओ यूयूडी तिवारी से बात की तो वो कोई जवाब नहीं दे सके. फिल्टर जल्द ठीक कराने की बात कह कर पल्ला झाड़ते नजर आए.
दरअसल 4 महीने पहले लमगांव बाजार में नगर पंचायत की ओर से दो वाटर फिल्टर लगाए गए थे. ये वाटर फिल्टर वर्तमान में खराब हो गए हैं. लोगों का कहना है, कि इस मामले को नगर पंचायत के समक्ष कई बार उठाया गया, लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं, नगर पंचायत के ईओ का कहना है, कि तीन महीने तक लॉकडाउन होने की वजह से दोनों वाटर फिल्टरों का इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसके कारण इनमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई है.
ये भी पढ़ें: बोल्डर गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित, मलबा हटाने में जुटा प्रशासन
वहीं, नगर पंचायत की ईओ का कहना है, कि अभी कोई मैकेनिक नहीं मिल रहा है. मैकेनिक मिलते ही दोनों ही वाटर फिल्टर को जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा.