टिहरी: श्री देव सुमन विश्वविद्यालय नए शिक्षा सत्र से वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है. छात्रों को रोज परख शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी का कहना है कि टिहरी झील और ऋषिकेश क्षेत्र में वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं.
नई शिक्षा सत्र 2024-25 में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राएं नए पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं. वाटर स्पोर्ट्स और वाटर एडवेंचर में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दो तरह के कोर्स होंगे. कुलपति ने बताया कि वर्तमान दौर में डिग्री और डिप्लोमा लेने के बाद युवाओं को रोजगार देने की सबसे बड़ी चुनौती सामने आ रही है. पढ़ाई करने के उपरांत युवा सीधे सरोजगार से जुड़ें, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय ने नए सत्र में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-NIT उत्तराखंड के स्थायी परिसर का सपना होगा साकार, सुमाड़ी में जल्द शुरू होगा कैंपस का निर्माण कार्य
इंटर परीक्षा करने वाले छात्र-छात्राएं इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. इससे पहाड़ के छात्रों को काफी फायदा मिलेगा. पाठ्यक्रम तैयार करने सीटों का निर्धारण करने और प्रवेश शुल्क तय करने के लिए कमेटी गठित की गई है. स्वपोषित पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. विश्वविद्यालय की योजना छात्रों को टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण देने की योजना है. लेकिन विश्वविद्यालय के सामने वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स पाठ्यक्रम करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती विशेषज्ञ फैकल्टी की तैनाती करने की है, जिस पर कार्य किया जा रहा है.