ETV Bharat / state

धनौल्टी: सड़क की बदहाली का वीडियो वायरल, पहले दिन ही उखड़ा पेन्टिंग और पैच वर्क - जीरो टॉलरेंस की सरकार

टिहरी के धनौल्टी की खस्ताहाल सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. ताजा मामला जौनपुर विकासखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार थत्यूड़ का है जहां की सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खस्ताहाल सड़क का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:57 AM IST

धनोल्टी: प्रदेश के मुखिया एक ओर जहां जीरो टॉलरेंस की सरकार का दावे करते हैं. वहीं, अभी भी प्रदेश में ऐसे कई शहर हैं जहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. महकमा किस कदर मुखिया के दावों की पोल खोल रहा है यह बात वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखी जा सकती है.

बता दें कि शहर के जौनपुर विकासखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार थत्यूड़ में इन दिनों सड़क पर पेन्टिंग पैच भरने का कार्य जारी है. जिससे सड़क की खराब दुर्दशा को ठीक किया जा सके, लेकिन पहले ही दिन पेन्टिंग पैच का कार्य शुरू होते ही सोशल मीडिया पर खराब पेन्टिंग पैच से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

खस्ताहाल सड़क का वीडियो वायरल.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनावः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, प्रशासन रहा अलर्ट

इस वीडियो में सड़क पर किए गए पेन्टिंग की खराब हालत साफ देखी जा सकती है, जो कि पेन्टिंग करने के कुछ ही घंटे में पैर से आसानी से उखड़ता नजर आया. वहीं, बाजार से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ का कार्यालय है. थत्यूड़ बाजार क्षेत्र का मुख्य व्यापारिक केंद्र होने के साथ ही विकासखंड मुख्यालय भी है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब महकमा इसे फिर से दुरस्त करने की बात कर रहा है.

धनोल्टी: प्रदेश के मुखिया एक ओर जहां जीरो टॉलरेंस की सरकार का दावे करते हैं. वहीं, अभी भी प्रदेश में ऐसे कई शहर हैं जहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. महकमा किस कदर मुखिया के दावों की पोल खोल रहा है यह बात वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखी जा सकती है.

बता दें कि शहर के जौनपुर विकासखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार थत्यूड़ में इन दिनों सड़क पर पेन्टिंग पैच भरने का कार्य जारी है. जिससे सड़क की खराब दुर्दशा को ठीक किया जा सके, लेकिन पहले ही दिन पेन्टिंग पैच का कार्य शुरू होते ही सोशल मीडिया पर खराब पेन्टिंग पैच से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

खस्ताहाल सड़क का वीडियो वायरल.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनावः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, प्रशासन रहा अलर्ट

इस वीडियो में सड़क पर किए गए पेन्टिंग की खराब हालत साफ देखी जा सकती है, जो कि पेन्टिंग करने के कुछ ही घंटे में पैर से आसानी से उखड़ता नजर आया. वहीं, बाजार से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ का कार्यालय है. थत्यूड़ बाजार क्षेत्र का मुख्य व्यापारिक केंद्र होने के साथ ही विकासखंड मुख्यालय भी है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब महकमा इसे फिर से दुरस्त करने की बात कर रहा है.

Intro: सड़क की खराब गुणवत्ता का विडियो हो रहा वायरलBody:
धनोल्टी( टिहरी)
स्लग- सड़क की खराब गुणवत्ता का विडियो हो रहा वायरल

एंकर- प्रदेश के मुखिया एक ओर जहां जीरो टालरेंस की सरकार के दावे का दम भर रहे है वही जमीनी हकीकत कुछ ठीक उलट नजर आ रही है महकमा किस कदर मुखिया जी के दावो की पोल खोल रहा है ये बात वायरल हो रहे विडियो में साफ देखी जा सकती है बात जौनपुर विकासखण्ड मुख्यालय के मुख्य बाजार थत्यूड़ की है जहां पर इन दिनो सड़क पर पेन्टिंग पैच भरने का कार्य चल रहा जिससे की सड़क की खराब दुर्दशा को ठीक किया जा सके लेकिन पहले ही दिन पेन्टिंग पैच का कार्य शुरू होते ही सोशल मिडिया पर खराब पेन्टिंग पैच से जुड़ा विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सड़क पर किये गये पेन्टिंग की खराब गुणवत्ता देखी जा सकती है जो कि कुछ घण्टे मे ही महज पाँव से आसानी से उखड़ता नजर आ रहा है जबकि बाजार से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर निर्माण खण्ड लो नि वि थत्यूड़ का कार्यालय है जिसके पास इस मोटरमार्ग का जिम्मा है सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद अब महकमा इसे फिर से दुरस्त करने की बात कर रहा है बड़ा सवाल यह है कि मोटरमार्ग बिछाई गई खराख पेन्टिग पैच के लिए आखिर कौन जिम्मेदार और बर्बाद हो चुकी सामग्री से हुए धन बर्बादी के लिए दोषी कौन ?.





Conclusion:
थत्यूड़ बाजार क्षेत्र का मुख्य व्यापारिक केन्द्र होने के साथ साथ विकासखण्ड मुख्यालय भी है जिसक कुछ ही दूरी पर स्थित है लो नि वि थत्यूड़ का कार्यालय वायरल हो रहे विडियो में जब यहां पर हो रहे कार्य किया गुणवत्ता ऐसी है तो भला दूर दराज के क्षेत्रो में कैसी होगी इस प्रकार के सरकारी धन की बंदरबांट से क्या खस्ताहाल सड़कों की दशा सुधर पायेगी
Last Updated : Oct 17, 2019, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.