प्रतापनगर: पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली से तंग आकर ग्राम पंचायत माजफ के ग्रामीणों ने ब्लॉक और तहसील मुख्यालय का मुख्य सड़क मार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कई वर्षों से पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी उन्हें आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं लेकिन काश्तकारों को आज तक मुआवजा नहीं मिला है.
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने काश्तकारों की जमीन ले ली. किसी काश्तकार के तो सारे खेत चले गए हैं, लेकिन विभाग अब उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है और ना ही सड़क बना रहा है.
पढ़ें- टिहरीः बोल्डर गिरने से NH-94 नागनी के पास बंद, वाहनों की लगी कतार
मौके पर पहुंचे प्रतापनगर एसडीएम रजा अब्बास व पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता योगेश कुमार के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीण को एसडीएम प्रताप नगर रजा अब्बास व पीडब्ल्यूडी योगेश कुमार ने एक माह के भीतर सभी लंबित पड़े मामलों को निपटाने का लिखित आश्वासन दिया है. एसडीएम व योगेश कुमार के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खुशी की लहर है.