ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने उठाई डंपिंग जोन बनाने की मांग, बीआरओ ने कही ये बात - उत्तराखंड

ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर जसपुर और कंडीसौड़ के बीच डंपिंग जोन बनाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बीआरओ के वाहन को रोककर रिखेली खाला गदेरे में डंपिंग जोन बनाने की बात कही.

ग्रामीणों ने उठाई डंपिंग जोन बनाने की मांग
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:14 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर जसपुर और कंडीसौड़ के बीच डंपिंग जोन बनाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बीआरओ के वाहन को रोककर रिखेली खाला गदेरे में डंपिंग जोन बनाने की बात कही.

ग्रामीणों ने उठाई डंपिंग जोन बनाने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह बनाये जा रहे डंपिंग जोनों के बजाये रिखेली खाला गदेरे में बड़ा बहुउद्देश्यीय डंपिंग जोन बनाया जाये. जहां पर आने वाले समय में एक खेल का मैदान, पार्किंग या किसी सरकारी संस्थान का निर्माण हो सकेगा. साथ ही दूर दराज से आने वाले पैदल स्कूली छात्रों या अपने जरूरी कार्यो के लिए ब्लॉक, तहसील आने वाले लोगों के लिए एक किमी की दूरी कम हो जायेगी. इस मौके पर कार्यदायी कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

बीआरओ के अफसर ने बताया कि इस सम्बंध में पत्र वन विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

ऋषिकेश: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर जसपुर और कंडीसौड़ के बीच डंपिंग जोन बनाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बीआरओ के वाहन को रोककर रिखेली खाला गदेरे में डंपिंग जोन बनाने की बात कही.

ग्रामीणों ने उठाई डंपिंग जोन बनाने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह बनाये जा रहे डंपिंग जोनों के बजाये रिखेली खाला गदेरे में बड़ा बहुउद्देश्यीय डंपिंग जोन बनाया जाये. जहां पर आने वाले समय में एक खेल का मैदान, पार्किंग या किसी सरकारी संस्थान का निर्माण हो सकेगा. साथ ही दूर दराज से आने वाले पैदल स्कूली छात्रों या अपने जरूरी कार्यो के लिए ब्लॉक, तहसील आने वाले लोगों के लिए एक किमी की दूरी कम हो जायेगी. इस मौके पर कार्यदायी कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

बीआरओ के अफसर ने बताया कि इस सम्बंध में पत्र वन विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Intro:स्थानीय ग्रामीणों ने ओसी बीआरओ के सामने फिर दोहराई रिखली खाला गदरे में बहुउद्देशीय डंपिंग जोन की मांगBody:
टिहरी (धनोल्टी)

स्लग-ग्रामीणों ने O.C बी आर ओ के सामने दोहराई बहुउद्देश्यीय डम्पिंग जोन की माँग

एंकर.- ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर जसपुर और कण्डीसौड़ के बीच प्रस्तावित डम्पिंग जोन बनाने की माँग को लेकर आज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वहां से गुजर रहे O.C बी आर ओ के वाहन को रोककर रिखेली खाला गदेरे में प्रस्तावित डम्पिंग जोन को बनाने की माँग पुन: दोहराई । ग्रामीणों का कहना है कि जगह जगह बनाये जा रहे डम्पिंग जोनो के बजाय रिखेली खाला गदेरे में एक बड़ा बहुउद्देश्यीय डम्पिंग जोन बनाया जाय जहां पर आने वाले समय में एक खेल का मैदान , पार्किगं , या किसी सरकारी संस्थान का निर्माण हो सकेगा साथ ही दूर दराज से आने वाले पैदल स्कूली छात्रों , बीमार लोगों .या अपने जरूरी कार्यो के लिए ब्लॉक , तहसील सम्बन्धी आने वाले लोगो के लिए 1 किमी दूरी कम हो जायेगी जिस पर O.C बी आर ओ ने बताया कि हमारे द्वारा इस सम्बंध मे पत्र वन विभाग को भेजा गया है स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य शुरू कर लिया जायेगा
वही ग्रामीणों का कहना है कि डम्पिंग जोन न बनने की दशा में सड़क निर्माण कार्य का मलवा जगह जगह डालने से रोका जाएगा इस मौके पर कार्यदायी कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे

बाईट- बदामू ग्रामीण

Villagers demand to build dumping zone


Conclusion:स्थानीय ग्रामीणों ने जगह-जगह बनाए जा रहे डंपिंग में एक बहुउद्देशीय डंपिंग जोन बनाने की मांग दोहराई

डंपिंग जोन बनने से उस स्थान पर एक बहुउद्देशीय मैदान का होगा निर्माण

स्थानीय ग्रामीणों ने वहां से जर हे O.C बी आर ओ के वाहन को रोककर रिखेली खाला गदेरे में प्रस्तावित डंपिंग जोन बनाने की मांग की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.