ETV Bharat / state

Tehri News: सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला का समापन, चाका में बनेगा मिनी स्टेडियम - Rekha Arya announced mini stadium at Chaka

टिहरी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला 2023 का समापन किया. साथ ही चाका में उन्होंने खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा मिनी स्टेडियम बन जाने से यहां के खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:12 PM IST

टिहरी: नरेंद्रनगर विधानसभा के चाका में आयोजित सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला 2023 का खेल मंत्री रेखा आर्य ने समापन किया. इस मौके पर मंत्री ने चाका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की. वहीं, मेले में विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के आयोजकों को रेखा आर्य ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला हमारी धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर की पहचान है.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि आज भी हमारे लोग अपनी संस्कृति, मेले और विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. मेला, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के ध्वजवाहक होते हैं. निश्चित ही ऐसे आयोजनों से हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति और उसकी लोक विरासत को समझने का अवसर प्रदान होता है. ऐसे मेलों का का आयोजन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Dead body found in Haridwar: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नाले में मिली महिला की लाश

उन्होंने कहा 90 के दशक से आयोजित हो रहा यह मेला पर्यटन के साथ विकास का नया रूप ले चुका है. आज प्रदेश में हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. वह अपने खेलों के जरिए प्रदेश के साथ ही देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं. रेखा आर्य ने कहा चाका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बन जाने से यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

कार्यक्रम में पद्मश्री गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपनी शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की. भरतवाण की प्रस्तुतियों ने मेले में पहुंचे सभी लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. चाका में आयोजित यह मेला 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ था, जिसका आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने समापन किया.

टिहरी: नरेंद्रनगर विधानसभा के चाका में आयोजित सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला 2023 का खेल मंत्री रेखा आर्य ने समापन किया. इस मौके पर मंत्री ने चाका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की. वहीं, मेले में विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के आयोजकों को रेखा आर्य ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला हमारी धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर की पहचान है.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि आज भी हमारे लोग अपनी संस्कृति, मेले और विरासत को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. मेला, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के ध्वजवाहक होते हैं. निश्चित ही ऐसे आयोजनों से हमारी वर्तमान पीढ़ी को अपनी संस्कृति और उसकी लोक विरासत को समझने का अवसर प्रदान होता है. ऐसे मेलों का का आयोजन होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Dead body found in Haridwar: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नाले में मिली महिला की लाश

उन्होंने कहा 90 के दशक से आयोजित हो रहा यह मेला पर्यटन के साथ विकास का नया रूप ले चुका है. आज प्रदेश में हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. वह अपने खेलों के जरिए प्रदेश के साथ ही देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं. रेखा आर्य ने कहा चाका क्षेत्र में मिनी स्टेडियम बन जाने से यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

कार्यक्रम में पद्मश्री गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपनी शानदार मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की. भरतवाण की प्रस्तुतियों ने मेले में पहुंचे सभी लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. चाका में आयोजित यह मेला 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ था, जिसका आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने समापन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.