टिहरी/जसपुर/नैनीताल: उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Uttarakhand Board of Secondary Education,UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया है. बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं के चहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. इसी कड़ी में नई टिहरी के सरस्वती विद्या मंदिर के गौरव सकलानी ने हाईस्कूल में उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है. जसपुर की बेटी ब्यूटी वत्सल ने इंटरमीडिएट में उत्तराखंड टॉप कर अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया है. वहीं, सरोवर नगरी नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के छात्र मुकेश उपाध्याय ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान व नैनीताल में पहला स्थान हासिल किया है.
हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में गौरव ने लहराया परचम
उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में नई टिहरी के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र गौरव सकलानी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया. गौरव ने 98.20% अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. गौरव के पिता स्वजल विभाग में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. गौरव सकलानी की सफलता पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने खुशी जाहिर की है.
पढ़ें-जल संरक्षण में मिसाल बना हरियाणा का यह गांव, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
उन्होंने बताया कि पहली बार उनके विद्यालय के किसी छात्र ने प्रदेश में सर्वोच्च रैंक हासिल की है. उन्होंने बताया कि गौरव सकलानी ने पूरी लगन और मेहनत के साथ यह मुकाम हासिल किया है.गौरव वर्तमान में नई टिहरी के एफ ब्लॉक में रहते हैं. वे टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के खुरेत गांव का रहने वाला हैं.
ब्यूटी वत्सल ने इंटरमीडिएट में किया टॉप
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है. इंटरमीडिएट के परिणाम में जसपुर के पंडित पूर्णा नन्द तिवारी स्कूल की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप कर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है. जसपुर के ग्राम मुरलीवाला की रहने वाली ब्यूटी के पिता कुलदीप वत्सल एक साधारण व्यापारी हैं.जबकि उनकी माता गृहणी हैं. ब्यूटी ने बताया कि वे बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. वहीं, ब्यूटी की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र सिंघल ने विद्यालय पहुंचकर ब्यूटी को बधाई देते हुए ₹11000 की धनराशि दी.
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
वहीं, नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के मुकेश कांडपाल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया. मुकेश की इस उपलब्धि के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. मुकेश मूल रूप से बागेश्वर के नदी गांव के रहने वाले हैं, जो अपने ताऊ-ताई के साथ नैनीताल में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. मुकेश ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी 93% अंक प्राप्त किए थे. आज 12वीं की परीक्षाओं में 95% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ नैनीताल और स्कूल का नाम रोशन किया है. वहीं सफलता के बाद मुकेश का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी ( UPSC ) में चयनित होना है.