टिहरी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के अतिवृष्टि से प्रभावित मंज्याड़ी,तिमली,बबलियाणा व सालब गांव का दौरा किया. क्षेत्र में संपर्क मार्ग ध्वस्त होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अधिकारियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं जल्द सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए.
गौर हो कि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को अतिवृष्टि क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ी. इस दौरान उनके साथ तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.कृषि मंत्री ने नरेंद्रनगर के अतिवृष्टि से प्रभावित मंज्याड़ी, तिमली, बबलियाणा व सालब गांव पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान कृषि मंत्री खस्ताहाल ऊबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते दिखाई दिए. वहीं ध्वस्त संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए.
पढ़ें-धन सिंह रावत के बारिश कंट्रोल ऐप पर हरदा का तंज, मिलना चाहिए भारत रत्न
बताते चलें कि भारी बारिश के चलते उक्त सभी ग्रामीण क्षेत्र के लिंक रोड व पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में उबड़-खाबड़ रास्ते और जंगलों के बीच से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि रिपोर्ट तैयार करने में किसी तरह की ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सुबोध उनियाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपदा से हुई क्षति का आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके.