ETV Bharat / state

वियतनाम में फंसे टिहरी के दो युवकों ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार - विदेश मंत्रालय

दोनों ने किसी तरह वियतनाम में भारतीय दूतावास से संपर्क किया. इसके बाद दूतावास ने भारतीय विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी. मंत्रालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से दोनों युवकों के परिजनों की आर्थिकी स्थिति और अन्य जानकारी मांगी है, जिससे अब उन्हें जल्द वतन लौटने की उम्मीद जगी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 4:18 AM IST

टिहरी: विदेश में नौकरी करने गए टिहरी जिले के दो युवक वियतनाम में फंस गए है. वह जिस होटल में नौकरी करते थे, मालिक ने उनका वेतन दिए बगैर होटल बंद कर दिया. युवकों ने भारत सरकार मदद मांगी है.

भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू गांव निवासी सूरत सिंह पुत्र बैशाख सिंह और मानवेंद्र पुत्र पूर्ण सिंह 2018 में हो ची मिन्ह सिटी वियतनाम में भारतीय रेस्टोरेंट में काम करने गए थे. कई महीने काम करने के बाद भी होटल के मालिक ने उन्हें वेतन नहीं दिया, बल्कि उन्हें बंधक भी बना लिया था.

पढ़ें- यमुनोत्री धाम में दान को लेकर पुरोहितों की मनमानी, SDM ने दिए जांच के आदेश

बताया जा रहा है कि दोनों का वीजा भी सितंबर 2018 में समाप्त हो गया है. जिस कारण वो कही और काम भी नहीं कर पा रहे है. वियतनाम में वीजा रेग्युलराइजिंग के लिए पांच अमेरिकन डॉलर प्रति दिन की पेनॉल्टी लगाई जा रही है, जिससे दोनों पर अबतक 2400 डॉलर पेनाल्टी हो गई है. इसके अलावा घर वापस आने के लिए उन्हें तीन हजार डॉलर की जरुर है, जो उनके पास नहीं है.

इन हालात में दोनों ने किसी तरह वियतनाम में भारतीय दूतावास से संपर्क किया. इसके बाद दूतावास ने भारतीय विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी. मंत्रालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से दोनों युवकों के परिजनों की आर्थिकी स्थिति और अन्य जानकारी मांगी है, जिससे अब उन्हें जल्द वतन लौटने की उम्मीद जगी है.

पढ़ें- मित्र पुलिस ने शहीद के परिजनों की मदद को बढ़ाए हाथ, सौंपा सात लाख रुपए का चेक

टिहरी जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि 17 मई को पासपोर्ट कार्यालय से मिले पत्र के आधार पर जांच कराई गई तो वियतनाम में सूरत के घर में बूढ़े माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे है. वहीं मानवेंद्र को घर में बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे है. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगारा का कहना है कि वियतनाम में फंसे युवकों की वापसी के लिए वियतनाम ने विदेश मंत्रालय से युवाओं की आर्थिक रिपोर्ट मांगी गई है। डीएम टिहरी से मिली रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी है। अग्रिम कार्रवाई विदेश मंत्रालय से होनी है।

टिहरी: विदेश में नौकरी करने गए टिहरी जिले के दो युवक वियतनाम में फंस गए है. वह जिस होटल में नौकरी करते थे, मालिक ने उनका वेतन दिए बगैर होटल बंद कर दिया. युवकों ने भारत सरकार मदद मांगी है.

भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू गांव निवासी सूरत सिंह पुत्र बैशाख सिंह और मानवेंद्र पुत्र पूर्ण सिंह 2018 में हो ची मिन्ह सिटी वियतनाम में भारतीय रेस्टोरेंट में काम करने गए थे. कई महीने काम करने के बाद भी होटल के मालिक ने उन्हें वेतन नहीं दिया, बल्कि उन्हें बंधक भी बना लिया था.

पढ़ें- यमुनोत्री धाम में दान को लेकर पुरोहितों की मनमानी, SDM ने दिए जांच के आदेश

बताया जा रहा है कि दोनों का वीजा भी सितंबर 2018 में समाप्त हो गया है. जिस कारण वो कही और काम भी नहीं कर पा रहे है. वियतनाम में वीजा रेग्युलराइजिंग के लिए पांच अमेरिकन डॉलर प्रति दिन की पेनॉल्टी लगाई जा रही है, जिससे दोनों पर अबतक 2400 डॉलर पेनाल्टी हो गई है. इसके अलावा घर वापस आने के लिए उन्हें तीन हजार डॉलर की जरुर है, जो उनके पास नहीं है.

इन हालात में दोनों ने किसी तरह वियतनाम में भारतीय दूतावास से संपर्क किया. इसके बाद दूतावास ने भारतीय विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी. मंत्रालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से दोनों युवकों के परिजनों की आर्थिकी स्थिति और अन्य जानकारी मांगी है, जिससे अब उन्हें जल्द वतन लौटने की उम्मीद जगी है.

पढ़ें- मित्र पुलिस ने शहीद के परिजनों की मदद को बढ़ाए हाथ, सौंपा सात लाख रुपए का चेक

टिहरी जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि 17 मई को पासपोर्ट कार्यालय से मिले पत्र के आधार पर जांच कराई गई तो वियतनाम में सूरत के घर में बूढ़े माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे है. वहीं मानवेंद्र को घर में बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे है. दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगारा का कहना है कि वियतनाम में फंसे युवकों की वापसी के लिए वियतनाम ने विदेश मंत्रालय से युवाओं की आर्थिक रिपोर्ट मांगी गई है। डीएम टिहरी से मिली रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी है। अग्रिम कार्रवाई विदेश मंत्रालय से होनी है।

Intro:वियतनाम में फसा टिहरी के दो युवक,भारत सरकार से की मदद की मांग,


Body:उत्तराखंड के टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक में घुत्तू गाव के मेडु सिदवाल गाव के दो युवक सूरत सिंह पुत्र बैशाख सिंह और मानवेन्द्र पुत्र पूर्ण सिंह 2018 ची मिन्ह वियतनाम में होटल की नोकरी करने के लिए गए थे ओर होटल के मालिक ने वेतन नही दिया बल्कि होटल स्वामी ने इनको बंधक बना दिया है,इन फसे युवक ने भारत सरकार से मदद करने की मांग की है

इनका पासपोर्ट 2018 सितंबर में खत्म हो गया है,ओर इनको रेगूलर करने में लिए पांच अमेरिका डॉलर प्रतिदिन की पेनाल्टी लगाई जा रही है ,ओर अब तक 2400 डालर पेनाल्टी हो गई है और घर वापसी के लिए तीन हजार डॉलर की जरूरी है




Conclusion:टिहरी जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि 17 मई को पासपोर्ट कार्यालय से मिले पत्र के आधार पर जांच कराई गई तो वियतनाम में फसे सूरत के घर मे बूढ़े माता पिता पत्नी और तीन नाबालिक बच्चे है और मानवेन्द्र के घर मे बूढ़े माता पिता पत्नी और दो नाबालिक बच्चे है दोनों परिवारों की हालत नाजुक है

वही पासपोर्ट अधिकारी ऋषि अंगारा ने कहा कि टिहरी जिले के दो युवक धनभाव के कारण वियतनाम में फसे है, इस मामले में सीजीआई वियतनाम से विदेश मंत्रलाय से दो युवक की जानकारी जुटाई गई है इनकी रिपोर्ट को मंत्रलाय को भेज दी है अब इनको लाने के लिए दस पंद्रह दिन का समय लगेगा,

सर इस खबर में प्रतीकात्मक फ़ोटो लगाने का कष्ट करें सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.