टिहरी: पाली विधानसभा क्षेत्र के पोनाडा गांव में पहाड़ी से गिरे पत्थर से चोटिल होकर दो महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब दोनों महिलाएं खेत में काम कर रही थी. दोनों महिलाएं एक ही परिवार की थी, जो आपस में देवरानी और जेठानी बताई जा रही है. इनमें से एक महिला 8 माह की गर्भवती थी.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर
घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक राजू ली देवी (23 वर्षीय) और संतोषी देवी (30) दोनों खेत पर काम रही थी. तभी अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरा. जिसकी चपेट में आने से दोनों महिलाओं की मौत हो गई.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. लेकिन तबतक दोनों महिलाओं को मौत हो चुकी थी. घनसाली के उपजिलाधिकारी पींचाराम चौहान ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर कैसे गिरा इसकी जांच के लिए एक टीम बना दी गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेलेश्वर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. इसके साथ ही घनसाली पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा दिया जाए.