ETV Bharat / state

ग्रामीणों से मारपीट के आरोप में दो कांस्टेबल निलंबित - Tehri Latest News

पुलिसकर्मियों द्वारा दो ग्रामीणों की पिटाई के मामले के आरोपों में एसएसपी ने कांस्टेबल निखिल त्यागी व किरतन को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है.

two-policemen-suspended-for-beating-villagers-in-tehri
ग्रामीणों से मारपीट के आरोप में दो कांस्टेबल निलंबित
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:09 PM IST

टिहरी: थौलधार ब्लॉक के नकोट जुआ गांव के ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट से कांडीखाल पुलिस चौकी कर्मचारियों की शिकायत की. ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के पास एक होटल से गैस सिलेंडर चोरी हो गया था. जिसके बाद कांडीखाल चौकी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने 12 मार्च को गांव के रविंद्र राणा और एक श्रमिक लेखमान बिष्ट को रात दस बजे गांव के पास सड़क पर बुलाया.

पढ़ें- PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश

जहां रविद्र और लेखमान की पुलिसकर्मियों ने पिटाई की. जबकि सिलेंडर पुलिस ने उस दिन दोपहर में बरामद कर लिया गया था, पूर्व प्रधान अनिल राणा ने बताया कि दोनों को पिटाई में बहुत चोट आई हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ के स्टाफ में फिर तब्दीली, दो नए निजी सचिवों को किया गया शामिल

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. अगर इसमें कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आदेश दिये हैं. जिसकी जांच महेश चन्द्र बिंजोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी द्वारा की जा रही है. जिसमें कांस्टेबल निखिल त्यागी व किरतन को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित भी किया गया है.

टिहरी: थौलधार ब्लॉक के नकोट जुआ गांव के ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट से कांडीखाल पुलिस चौकी कर्मचारियों की शिकायत की. ग्राम प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के पास एक होटल से गैस सिलेंडर चोरी हो गया था. जिसके बाद कांडीखाल चौकी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने 12 मार्च को गांव के रविंद्र राणा और एक श्रमिक लेखमान बिष्ट को रात दस बजे गांव के पास सड़क पर बुलाया.

पढ़ें- PM की बैठक में शामिल हुए सीएम तीरथ, ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश

जहां रविद्र और लेखमान की पुलिसकर्मियों ने पिटाई की. जबकि सिलेंडर पुलिस ने उस दिन दोपहर में बरामद कर लिया गया था, पूर्व प्रधान अनिल राणा ने बताया कि दोनों को पिटाई में बहुत चोट आई हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ के स्टाफ में फिर तब्दीली, दो नए निजी सचिवों को किया गया शामिल

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. अगर इसमें कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आदेश दिये हैं. जिसकी जांच महेश चन्द्र बिंजोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी द्वारा की जा रही है. जिसमें कांस्टेबल निखिल त्यागी व किरतन को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.