टिहरीः घनसाली क्षेत्र में डांगी-मूलगाड़ मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है. जहां एक बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद कार खाई में जा गिरी. हादसे में महिला और बुजुर्ग की मौत हो गई है. जबकि, कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज पिलखी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे डांगी गांव के पास हुआ है. जहां डांगी गांव के कनकपाल सिंह बंगारी (45) ने हाल ही में एक नई कार खरीदी थी. सुबह के समय वह कार लेकर पत्नी सुमति देवी (38) के साथ गांव के पास स्थित मार्केट की ओर निकले थे. तभी गांव से कुछ दूरी पर सड़क पर पैदल चल रहे बुजुर्ग पर कार की टक्कर लग गई. जिससे कनकपाल सिंह संतुलन खो बैठे और कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद
हादसे का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. जबकि, हादसे में सुमति देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने घायल कनकपाल और डांगी गांव के ही बुजुर्ग कमल सिंह (82) को पिलखी अस्पताल पहुंचाया. जहां कमल सिंह ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि वाहन चालक कनकपाल डांगी में ही मुक्त महाविद्यालय चलाता है. जबकि, मृतका सुमति घनसाली में कम्प्यूटर सेंटर व जनसेवा केंद्र चलाती थी.