टिहरी: जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा आयोजित लोकगीत और लोकनृत्य कार्यक्रम में ब्लाकों की टीमों की प्रतिस्पर्धा के बीच दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन हुआ. जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ मुकेश डिमरी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा गांव की बच्चों को गीत संगीत के माध्यम से आगे लाने में प्रयास किया जा रहा है. जो टीम विजय होगी, वह राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेगी. जिसका पूरा खर्च सरकार देगी. 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जाता है.
लोकनृत्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर जौनपुर, देवप्रयाग और भिलंगना ब्लॉक की टीम रही. जबकि लोकगीत में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर देवप्रयाग, भिलंगना और नपूर ब्लॉक की टीम रही. विजेता टीमों को सीडीओ अभिषेक रूहेला, विधायक प्रतिनिधि जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने सम्मानित किया.
पढ़ें: ऋषिकेश के शायर अमान हैदर '100 करोड़ का कवि' शो करेंगे जज
ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि कलाकारों को इस तरह का मंच मिलने से उनका उत्साहवर्धन ही नहीं होता है, बल्कि कलाकार की कला भी सामने आती है. सीडीओ अभिषेक रूहेला ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से कलाकारों को मंच मिलता है. जिसके माध्यम से वे अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.