ETV Bharat / state

फरवरी में होगा दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव-2021 का आयोजन

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:23 PM IST

आगामी 16 और 17 फरवरी को टिहरी की कोटी कॉलोनी में टिहरी झील महोत्सव-2021 का आयोजन किया जाएगा.

टिहरी झील महोत्सव
टिहरी झील महोत्सव

देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में ठप पड़ी पर्यटन गतिविधियों को दोबारा पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है. इसी के तहत पर्यटन विभाग ने आगामी 16 और 17 फरवरी को टिहरी की कोटी कॉलोनी में टिहरी झील महोत्सव-2021 का आयोजन कराने का फैसला लिया है. इस महोत्सव में उत्तराखंड की पारंपरिक देव डोलियों की शोभायात्रा निकलने के साथ ही प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

पढ़ें- शिव सर्किट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 24 मंदिर, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विश्व मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दिलाने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय टिहरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

वहीं इस मामले में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को नए मुकाम तक पहुंचाने की उम्मीद है. पर्यटन की दृष्टि से टिहरी झील महोत्सव में अच्छा रूझान मिलने की उम्मीद है.

टिहरी महोत्सव की नोडल अधिकारी पूनम चंद ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न प्रकार की वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी कई साहसिक गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा. टिहरी झील महोत्सव में उत्तराखंड की पारंपरिक देव डोलियों की शोभायात्रा भी निकाली जायेंगी, जो आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगी. टिहरी झील महोत्सव को सफल बनाने के लिए टिहरी जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव द्वारा समितियों का गठन किया गया है.

देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में ठप पड़ी पर्यटन गतिविधियों को दोबारा पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है. इसी के तहत पर्यटन विभाग ने आगामी 16 और 17 फरवरी को टिहरी की कोटी कॉलोनी में टिहरी झील महोत्सव-2021 का आयोजन कराने का फैसला लिया है. इस महोत्सव में उत्तराखंड की पारंपरिक देव डोलियों की शोभायात्रा निकलने के साथ ही प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

पढ़ें- शिव सर्किट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 24 मंदिर, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विश्व मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दिलाने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय टिहरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

वहीं इस मामले में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को नए मुकाम तक पहुंचाने की उम्मीद है. पर्यटन की दृष्टि से टिहरी झील महोत्सव में अच्छा रूझान मिलने की उम्मीद है.

टिहरी महोत्सव की नोडल अधिकारी पूनम चंद ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न प्रकार की वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी कई साहसिक गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा. टिहरी झील महोत्सव में उत्तराखंड की पारंपरिक देव डोलियों की शोभायात्रा भी निकाली जायेंगी, जो आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगी. टिहरी झील महोत्सव को सफल बनाने के लिए टिहरी जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव द्वारा समितियों का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.